महिला बचत गुटों को सशक्त बनाने में मनपा की महत्वपूर्ण भूमिका : जगताप

    23-Feb-2025
Total Views |
 
bdbdb
पिंपरी, 22 फरवरी (आ.प्र.)

शहर की महिला बचत समूहों को सशक्त बनाने में पिंपरी-चिंचवड़ मनपा की भूमिका महत्वपूर्ण है. देश को सशक्त बनाते समय महिलाओं को सशक्त करना भी उतना ही जरूरी है, ऐसा प्रतिपादन विधायक शंकर जगताप ने किया. पिंपरी-चिंचवड़ मनपा द्वारा आयोजित ‌‘पवनाथड़ी जत्रा' का उद्घाटन विधायक शंकर जगताप के हाथों और विधायक उमा खापरे की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभले पाटिल, पूर्व महापौर उषा उर्फ माई ढोरे, विधायक अण्णा बनसोडे की पत्नी प्रिया बनसोडे, पूर्व सत्तारूढ़ पक्षनेता नामदेव ढाके, पूर्व नगरसेवक राजेंद्र राजापुरे, सागर आंघोलकर, धनराज बिर्दा, पूर्व नगरसेविका माई काटे, सविता खुले, उषा मुंढे, चंदा लोखंडे, शमीम पठान, समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त तानाजी नरले जनसंपर्क अधिकारी प्रफुल्ल पुराणिक, कार्यकारी अभियंता सतीश वाघमारे, दिलीप धुमाल, दिव्यांग भवन फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परेश गांधी, कार्यालय अधीक्षक अनिता बाविस्कर अन्य सामाजिक कार्यकर्ता तथा विभिन्न महिला बचत समूहों की महिलाएं और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.