पुणे, 22 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
महेश इंडस्ट्रियल ग्रुप (एमआईजी), पुणे की ओर से आयोजित विशेष कार्यक्रम ‘एमआईजी टॉक्स - बिल्ट टू लास्ट’ उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ. यह शुक्रवार 21 फरवरी को होटल प्राइड में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में राजकुमार अग्रवाल और उनके परिवार को अपनी सफलता की कहानी साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया था. एमआईजी अध्यक्ष जितेन्द्र लखोटिया और किर्ती लखोटिया ने बताया कि एमआईजी टॉक्स (पैनल डिस्कशन) राजकुमार अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, भरत अग्रवाल तृप्ति अग्रवाल के साथ वास्तव में ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा. पहली बार, हमने पूरे अग्रवाल परिवारों को मंच पर खुले दिल से अपने विचार साझा करते हुए देखा. यह सच में एक खास अनुभव था. चर्चा में व्यापार, परिवार, अध्यात्म और मूल्यों के सभी पहलुओं को खूबसूरती से छुआ गया. इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि यह सिर्फ एक औपचारिक चर्चा नहीं थी, बल्कि यह एक परिवारिक संवाद की तरह था, जहां हर कोई सहज महसूस कर रहा था. कार्यक्रम के दौरान पैनल डिस्कशन ने एक अलग ही ऊंचाई छू ली, जहां चर्चा, हंसी-मजाक और गहरी समझ का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहां विचारों का आदान-प्रदान हुआ और संवाद का नया आयाम देखने को मिला. आनंद करवा और नेहा लद्दड़, जिन्होंने अपनी शानदार संचालन शैली से इस चर्चा को रोचक और अर्थपूर्ण बना दिया. एमआईजी बोर्ड के सभी सदस्यों के अथक प्रयास और प्रतिबद्धता ने इस कार्यक्रम को एक यादगार अनुभव बना दिया. एमआईजी ट्रस्टी बजरंग लोहिया और राजेंद्र तापड़िया ने बताया कि हमें वेिशास है कि यह आयोजन हम सभी के लिए एक नई प्रेरणा बनेगा और भविष्य में भी हम इसी तरह मिलकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करते रहेंगे.