गन्ना जलाने से 400 केवी टॉवर लाइन में ट्रिपिंग

चाकण, पिंपरी, भोसरी में बिजली प्रभावित ः लोगों को भारी परेशानी

    24-Feb-2025
Total Views |
 
ggggg
 
 
 
 
आलंदी, 23 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मरकल-आलंदी के बीच एक खेत में टॉवर लाइन के नीचे गन्ने में आग लगाए जाने के कारण महापारेषण की लोणीकंदतळेगाव 400 केवी टॉवर लाइन में ट्रिपिंग आ गई- इसके चलते 314 मेगावाट की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और स्वचालित भार प्रबंधन प्रणाली सक्रिय हो गई. नतीजतन, पिंपरी-चिंचवड़, चाकण एमआईडीसी, भोसरी और आसपास के क्षेत्रों में लगभग 1,89,900 उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति रविवार (23 फरवरी) सुबह 10:09 बजे से 11:06 बजे तक बंद रही. इससे प्रभावित हुए यह क्षेत्र चाकण एमआईडीसी और शिंदेगांव, सावरदरी, वराले, वासुली, येलवाड़ी, खालुंब्रे, संगुर्डी, एमआईडीसी फेज-2, भांबोरी, कुरुली, नाणेकरवाडी, चिंबोली, निघोजे आदि गांवों के 900 उच्चदाब और 4,000 लघुदाब औद्योगिक उपभोक्ता तथा 35,000 घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ता प्रभावित हुए. पिंपरी-चिंचवड़, भोसरी गांव, भोसरी एमआईडीसी, पुनावले, ताथवड़े, रहाटणी, थेरगांव, तुकाराम नगर, प्राधिकरण, नासिक रोड, इंद्रायणीनगर, लांडेवाड़ी, ब्लॉक टी, जे व एस आदि क्षेत्रों के करीब 1.5 लाख उपभोक्ताओं की बिजली सुबह 10:09 से 11:00 बजे तक बंद रही. महापारेषण के अभियंताओं और कर्मचारियों ने युद्धस्तर पर जांच शुरू की. इसमें पाया गया कि मरकल-आलंदी मार्ग पर एक खेत में टॉवर लाइन के नीचे गन्ने में आग लगाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई. आग को तुरंत बुझाने के बाद टॉवर लाइन की जांच की गई और बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई.
 
 कैसे हुआ यह हादसा?
 
महापारेषण कंपनी की लोणीकंदतलेगा ंव 400 केवी टॉवर लाइन में सुबह 10:09 बजे ट्रिपिंग आई, जिससे 314 मेगावाट की बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई. इसके कारण तलेगांव-चाकण 400 केवी टॉवर लाइन पर अधिक भार आ गया. संभावित खतरों और खराबी से बचने के लिए स्वचालित भार प्रबंधन प्रणाली सक्रिय हो गई.
 
 बिजली आपूर्ति ठप
 
LTS सक्रिय होने के कारण महापारेषण की चाकण 400 केवी, चाकण 220 केवी, चिंचवड़ 220 केवी, भोसरी 220 केवी और ब्रिज स्टोन 220 केवी उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. साथ ही, इन उपकेंद्रों से जुड़े महावितरण के 16 उपकेंद्रों और 129 विद्युत लाइनों की आपूर्ति भी बाधित हो गई.