‌‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस' मनाया गया

    24-Feb-2025
Total Views |

bfbf 
पिंपरी, 23 फरवरी (आ.प्र.)

भारतीय योग सोसायटी की ओर से शुक्रवार को पिंपरी स्थित बीटी आडवाणी धर्मशाला में ‌‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस' मनाया गया. इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी मनोहर जेठवानी ने अपनी मातृभाषा में आए बदलाव पर भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अपने माता-पिता के पुण्यों के कारण सिंधी समाज में पैदा हुआ हूं. मुझे इस बात पर गर्व है कि मेरी मातृभाषा सिंधी है, क्योंकि सिंधी समाज मूल रूप से व्यापार क्षेत्र से जुड़ा हुआ समाज है. हमारा समाज व्यापार के लिए पूरे विश्व में पहुंचा है. जब भी हम किसी देश में जाते हैं, तो उस शहर में हमारे समाज के भाई हमारा तहे दिल से स्वागत जरूर करते हैं. उस समय विदेश में भी सिंधी भाषा बोलने से जो आनंद मिलता है, वह बहुत ही अलग होता है. इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी मनोहर जेठवानी, ज्योति मूलचंदानी, पूजा मूलचंदानी, रवीना मीरानी, चेतन ओछानी, महादेव गट्ट, राजू आडवाणी, शारदा दासानी, सुरिंदर मंघवानी, प्रदीप नाचानी, तारा धूमाल, वर्षा चौधरी, सुनीत शरवानी, हर्षा मोटवानी, अन्य गणमान्य व्यक्ति और सदस्य उपस्थित थे.