हैपीनेस स्ट्रीट के वॉकथॉन को लोगों का भारी रिस्पांस

    25-Feb-2025
Total Views |
 
vdv
पिंपरी, 24 फरवरी (आ.प्र.)

पूर्व उपमहापौर डब्बू आसवानी ने पिंपरी में हैपीनेस स्ट्रीट नामक पहल शुरू की थी, जो 29 दिसंबर 2024 से 23 फरवरी 2025 तक हर रविवार को पिंपरी के ओपन लॉन में आयोजित की गई्‌‍. फिट रहें, खुश रहें और जुड़े रहें इस संदेश के साथ इस उपक्रम का समापन किया गया. इस कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इसमें योग, जुंबा, लाइव म्यूजिक, डांस, ड्रम, लाइव शो, कैरम, शतरंज, दौड़, साइकिलिंग और जेमर्स बॉलिंग जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इस कार्यक्रम की शुरुआत पिंपरीचिंचव ड शहर के डीसीपी भास्कर ढेरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पिंपरी-चिंचवड़ शहर अध्यक्ष योगेश बहल, परमानंद जमतानी और पूर्व नगरसेवक हरेश आसवानी की उपस्थिति में हुई. इस वॉकथॉन से जमा हुई डोनेशन राशि को समाजसेवा के लिए उपयोग में लाया गया. जेएमडी ग्रुप, सोफोश चाइल्ड आश्रम और अपंग आश्रम पुणे को 50-50 हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए. इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अविनाश इसरानी, पवन भोजवानी, सूरज धरयानानी, मनीष गिरजा, उनके सहकर्मी, मित्र मंडली, प्रिशा स्कूल के सदस्य, जीन मधु जुमानी, शोभा फिटनेस क्लास, गीतुज फिटनेस क्लब, लेट लूज जुंबा पलक आहुजा, टीम डांससेशन बाय हितेश और कशिश, जीन हरीश गुले, नित्या फिटनेस, विनोद डांस अकादमी, लिशा फिटनेस, किरण योगा ग्रुप, डांस हूड बॉय महक, जेएमडी ग्रुप और अन्य सहयोगियों का बड़ा योगदान रहा.