महिला के आंत की दुर्लभ सर्जरी

भोसरी के ओम हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने महिला की जान बचाई

    25-Feb-2025
Total Views |

bdbd 
भोसरी, 24 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

भोसरी स्थित ओम अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 63 वर्षीय दादी के पेट से बढ़े हुए अनावश्यक मांस के गांठ को निकालकर उनकी जान बचाई. गंगूबाई बुधाजी आंबेकर (उम्र-63 वर्ष, निवासी दिघी) इस दादी का नाम है. आंबेकर को पिछले एक साल से भोजन पच नहीं रहा था. खाने के 10 मिनट बाद शरीर से उल्टी होकर सारा खाना बाहर निकल जाता था. सांस लेने में परेशानी होती थी. वजन कम होकर शरीर कमजोर हो गया था. इस दौरान महिला को रक्तचाप, शुगर, और दो बार हृदय रोग का दौरा पड़ चुका था, जिसके कारण हृदय रोग की सर्जरी हुई थी. ऐसे में दूसरा ऑपरेशन करने के लिए कम से कम 3 से 6 महीने रुकना पड़ता था, जो डॉक्टरों के लिए एक चुनौती थी. इस दौरान डॉक्टरों ने आंबेकर पर दवा उपचार जारी रखा. तीन महीने पहले महिला को उनके बेटे ने ओम अस्पताल में भर्ती कराया. ओम अस्पताल के निदेशक डॉ. अशोक अग्रवाल ने जांच करके बीमारी का निदान किया. डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. रविंद्र शेलमोहकर, डॉ. अर्चना शेलमोहकर, डॉ. सागर बारोटे और उनकी टीम ने महिला पर 17 फरवरी 2025 को जटिल और मुश्किल ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर महिला की जान बचाई. अब महिला की स्थिति स्थिर है और वे पहले की तरह भोजन ले सकती हैं. डॉ. अशोक अग्रवाल ने कहा, कि महिला के पेट में एक बड़ा मांस का गोला था, जिसका निदान करके पता लगाया गया. शुरुआत में कैंसर या पानी के गोले का शक था. बढ़े हुए मांस के गोले शारीरिक यंत्रणा को बाधित कर रहे थे. हमारी टीम ने उनका गोला निकालकर उन्हें खतरे से बाहर निकाला है.