बकाएदार प्रॉपर्टीधारकों के लिए अभय योजना लागू करें

    26-Feb-2025
Total Views |
 
bac
 
मुंबई/पुणे, 25 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे मनपा सीमा के भीतर स्थित बकाएदार प्रॉपर्टीधारकों को राहत देने के लिए अभय योजना लागू करने की मांग राज्य सरकार से की गई है. इस संबंध में विधायक बापूसाहेब पठारे ने मुंबई में उपमुख्यमंत्री और पुणे जिले के पालकमंत्री अजित पवार से मुलाकात कर उन्हें निवेदन सौंपा. विधायक बापूसाहेब पठारे ने सोमवार को मंत्रालय में उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात की. इस दौरान पुणे मनपा क्षेत्र के बकायादार प्रॉपर्टीधारकों के लिए अभय योजना लागू करने पर विस्तार से चर्चा हुई. जानकारी के अनुसार, अजित पवार ने इस मांग को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.
 
पुणे मनपा क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से कई प्रॉपर्टीधारकों ने विभिन्न कारणों से प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं किया. इसके चलते ब्याज और जुर्माने के कारण बकाया राशि काफी बढ़ गई है. इस वजह से नागरिक इसे भरने में असमर्थ हैं, जिससे मनपा को भी टैक्स वसूली में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यदि सरकार अभय योजना लागू करती है, तो गरीब और मध्यमवर्गीय करदाता राहत महसूस करेंगे और बकाया टैक्स जमा करने के लिए आगे आएंगे. इससे मनपा का कर संकलन भी बढ़ेगा. विधायक पठारे ने निवेदन में स्पष्ट किया कि यह योजना लागू करने से दोनों पक्षों को लाभ होगा.
 
सरकार से मंजूरी की उम्मीद
विधायक बापूसाहेब पठारे ने कहा, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ इस विषय पर विस्तृत और सकारात्मक चर्चा हुई. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मांग पर जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे. साथ ही, इस मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी सौंपा गया है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही राज्य सरकार इस योजना को मंजूरी देगी.