विठ्ठल जगदाले PMC सर्वेंट्‌‍स को-ऑप. अर्बन बैंक के अध्यक्ष

    26-Feb-2025
Total Views |
 
 
vit
 
पुणे, 25 फरवरी (आ.प्र.)
 
पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन सर्वेंट्‌‍स को-ऑप. अर्बन बैंक के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव हाल ही में संपन्न हुआ. इस चुनाव में विठ्ठल जगदाले का अध्यक्ष पद पर चयन हुआ है. विठ्ठल नामदेव जगदाले पुणे मनपा के मोटार वाहन विभाग में कार्यरत हैं. वहीं पीएमपीएमएल में कार्यरत होने वाले शेखर संभाजी सावंत का बैंक के उपाध्यक्ष पद पर चयन हुआ है. सहकारी संस्था पुणे विभाग के जिला उपनिबंधक बी.एल. साबले ने अध्यासी अधिकारी के रूप में कामकाज देखा. इस वक्त पूर्व नगरसेवक दत्ता सागरे तथा अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.