वैभव मोदी ने ICAI पिंपरी-चिंचवड़शाखा अध्यक्ष का पद संभाला

वर्ष 2025-26 के लिए नियुक्त; छात्रों के लिए मार्गदर्शक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे

    26-Feb-2025
Total Views |
 
aaaa
 
 
पिंपरी, 25 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) पिंपरीचिंचव ड ने वैभव मोदी को वर्ष 2025-26 के लिए संस्थान का अध्यक्ष नियुक्त किया है. निगड़ी स्थित संस्था के कार्यालय में हाल ही में आयोजित चुनावों में उनका चयन घोषित किया गया. मौजूदा अध्यक्ष सीए पंकज पाटनी से सीए वैभव मोदी ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली. संस्था द्वारा नियुक्त अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष- सीए सारिका चोरडिया, सचिव - सीए मनोज मालपाणी, खजांची - सीए महावीर कोठारी, अध्यक्ष सीए छात्र संघ - सीए धीरज बलदोटा, समिति सदस्य - सीए शैलेश बोरे और सीए सचिन ढेरंगे शामिल हैं. संस्था के सभागार में सीए सदस्यों और छात्रों के लिए वर्कशॉप, कर संबंधी ज्ञान प्रसार, संवाद, छात्रों को मार्गदर्शन और अन्य सामाजिक उपयोगी कार्यक्रमों को पूरे वर्ष आयोजित करने का संकल्प अध्यक्ष पद सीए वैभव मोदी ने किया है.