पुणे, 26 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
कसबा क्षेत्र के विधायक हेमंत रासने के कसबा को बिलबोर्ड मुक्त क्षेत्र बनाने के संकल्प का समर्थन करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अनाधिकृत बिलबोर्ड न लगाने का आह्वान किया है. वह कसबा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ‘स्वच्छता नारायण महापूजा’ कार्यक्रम में बोल रहे थे. स्वच्छता अभियान को जारी रखते हुए कसबा विधानसभा क्षेत्र में अनूठी स्वच्छता नारायण महापूजा बड़े उत्साह के साथ आयोजित की गई. राष्ट्रसंत गाडगे महाराज की जयंती के अवसर पर विधायक हेमंत रासने की संकल्पना पर आधारित इस विशेष पहल का क्रियान्वयन किया गया.
इस पहल का शुभारंभ केंद्रीय सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने किया. राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. हेमंत रासने ने निर्णय लिया है कि कसबा विधानसभा क्षेत्र में कोई भी अनाधिकृत होर्डिंग नहीं लगाई जाएंगी. इस अवधारणा को कार्यान्वित करते हुए, रासने द्वारा शनिवार पेठ में अनाधिकृत फ्लेक्स बोर्ड हटा दिए गए. रासने ने प्रशासन को निर्देश दिया कि कसबा विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए अनाधिकृत होर्डिंगों के खिलाफ अगले 8 दिनों के भीतर कार्रवाई की जाए.
स्वच्छ, सुन्दर, विकसित नगर अभियान के तहत रमणबाग स्कूल के निकट बंद पड़े क्रॉनिक स्थल पर राष्ट्रसंत गाडगे महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सफाई सामग्री की विधिवत पूजा की गई. पुणे मनपा के सहयोग से कसबा विधानसभा क्षेत्र में 26 क्रॉनिक स्थानों को सफलतापूर्वक बंद किया गया तथा उन स्थानों पर स्वच्छता नारायण की महापूजा की गई. इस अवसर पर मनपा आयुक्त राजेंद्र भोसले, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के उपायुक्त संदीप कदम, पुलिस उपायुक्त संदीप सिंह गिल के साथ ही कसबा विधानसभा क्षेत्र के सभी पूर्व नगरसेवक, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सफाई कर्मचारी उपस्थित थ