मेट्रो स्टेशनों पर स्थापित ‌‘मातृशक्ति नर्सिंग पॉड‌’उद्घाटित

राज्यमंत्री मेघना बोर्डीकर के हाथों किया गया उद्घाटन : महिलाओं को राहत मिलेगी

    03-Feb-2025
Total Views |

aaaa


  पुणे, 2 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


प्रधानमंत्री के हाथों पुणे मेट्रो के पहले चरण की भूमिगत मार्गिका का उद्घाटन किया गया. पुणे मेट्रो का 33.2 किमी लंबा पहला चरण अब यात्री सेवा के लिए शुरू हो चुका है. वर्तमान में पुणे मेट्रो की दैनिक यात्री संख्या 1 लाख 60 हजार है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी भी काफी बढ़ी है. इस दौरान महिलाएं और उनके छोटे बच्चे भी यात्रा करते है.कई बार यात्रा के दौरान स्तनपान करने वाली माताओं को अपने बच्चे को स्तनपान कराने या उसके कपड़े बदलने के लिए कोई जगह नहीं मिलती, जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे समय में माताओं के लिए पुणे मेट्रो ने स्टेशन पर ‌‘मातृशक्ति नर्सिंग पॉड‌’ स्थापित किए हैं. इस पॉड का उद्घाटन रविवार को राज्यमंत्री मेघना बोर्डीकर के हाथों किया गया.

सोशल थम फाउंडेशन के सहयोग से पुणे मेट्रो ने यह मातृशक्ति नर्सिंग पॉड जिला न्यायालय इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन जैसे स्थानों पर स्थापित किए हैं. ये नर्सिंग पॉड आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किए जा सकते हैं. ये पॉड पूरी तरह से वातानुकूलित हैं, और इनमें पंखों की भी व्यवस्था की गई है. एक पॉड में एक समय में दो माताएं अपने बच्चे को स्तनपान करा सकती हैं या उसके कपड़े बदल सकती हैं. इन पॉड्स में अग्निरोधक प्रणाली का उपयोग किया गया है. इसके अलावा, डायपर बदलने की व्यवस्था, डायपर डिस्पोजल मशीन, डायपर वेंडिंग मशीन और चार्जिंग प्वाइंट जैसी सुविधाएं भी इन पॉड्स में उपलब्ध हैं. इस अवसर पर पुणे मेट्रो के निदेशक अतुल गाडगिल, महाव्यवस्थापक कैप्टन राजेंद्र सनेर-पाटिल, वरिष्ठ उप महाव्यवस्थापक सुजित कानडे और श्याम कुलकर्णी, तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. सोशल थम फाउंडेशन की ओर से अनुश्री जवांजल, अमृता उबाले और अमोल कारंबे भी उपस्थित थे.


 अत्यंत आवश्यक व्यवस्था


पुणे मेट्रो एक उत्कृष्ट और विश्वस्तरीय सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था है. यह स्वच्छ, सस्ती और इसका अच्छी तरह से रखरखाव किया गया है. इस स्थान पर स्तनपान करने वाली माताओं के लिए ‌‘मातृशक्ति नर्सिंग पॉड‌’ स्थापित करके पुणे मेट्रो ने महिलाओं के लिए एक अत्यंत आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराई है.