थेरगांव की सिग्नेचर पार्क सोसायटी में पानी संकट

बिल्डर की अनदेखी से नाराज फ्लैटधारकों का धरना प्रदूषित पानी सप्लाई के विरोध में उतरीं महिलाएं व सीनियर सिटीजन

    03-Feb-2025
Total Views |
 
bbbb
 
 
 
 
वाकड़, 2 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
डांगे चौक स्थित सिग्नेचर पार्क आवास परिसर के निवासियों को पिछले तीन दिनों से पानी न मिलने की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बिल्डर से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई समाधानकारी जवाब नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं, पिछले एक सप्ताह से जो पानी सप्लाई किया जा रहा था, उसमें सीमेंट की मिलावट पाई गई थी, जिससे रहवासियों की परेशानी और बढ़ गई रविवार को इस समस्या से त्रस्त होकर 200 से अधिक फ्लैटधारकों ने बिल्डर के ऑफिस के बाहर एकजुट होकर करीब दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में छोटे बच्चे, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक भी शामिल थे. उनका कहना था कि फ्लैट खरीदते समय बिल्डर ने पानी की सुचारू आपूर्ति का वादा किया था, लेकिन अब लगातार पानी की समस्या बनी हुई है. जब लोगों ने शिकायत की, तो बिल्डर की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली. सिग्नेचर पार्क में रहने वाले अधिकांश लोग आईटी नौकरीपेशा हैं, जो पहले से ही व्यस्त दिनचर्या में रहते ह्‌ैं‍. ऐसे में पानी की समस्या ने उनके जीवन को और अधिक कठिन बना दिया है. निवासियों का कहना है कि वे बिल्डर को लगातार इस समस्या के बारे में अवगत करा रहे हैं, लेकिन कोई भी ठोस समाधान नहीं निकाला गया है.
 
  
bbbb 
 
सीमेंट मिला पानी बना स्वास्थ्य के लिए खतरा 
 
निवासियों के अनुसार, पिछले तीन-चार दिनों से सप्लाई किए गए पानी में सीमेंट की मिलावट पाई गई थी. इससे न केवल बर्तन गंदे हो रहे हैं बल्कि नहाने से त्वचा पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है. कई लोगों ने आशंका जताई है कि इस दूषित पानी के सेवन से स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा सकता है. कुछ निवासियों ने कहा कि दूषित पानी पीने से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल बीमारियों (जीबीएस) का खतरा होने की आशंका से लोगों में डर का माहौल है.
 
बिल्डर की चुप्पी से बढ़ी लोगों में नाराजगी
 

bbbb
 
 
 
 
बिल्डर की अनदेखी से गुस्साए फ्लैटधारकों ने कहा कि यदि जल्द ही पानी की समस्या हल नहीं हुई तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे. निवासियों ने मनपा प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है. यदि जल्द ही कोई समाधान नहीं निकाला गया तो वे जल आपूर्ति बाधित होने के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे. इस बारे में बिल्डर केतुल सोनिगरा ने कहा कि सोसायटी को हैंडओवर किए बहुत समय हो गया है. तीन बिल्डिंग के 40-50 लाख आना बाकी है. जिसके कारण उनकी मोटर का मेंटेनेंस नहीं हो रहा है. उनको मोटर का मेंटेनेंस करने के लिए कहा गया है.