पुणे, 3 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट में रेलवे के लिए 2052 हजार करोड़ रुपये का भारी- भरकम वित्तीय प्रावधान किया गया है. इसमें 4.6 लाख करोड़ रुपये की नई परियोजनाएं भी शामिल हैं. रेलवे के विकास के लिए महाराष्ट्र को 23,778 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रावधान किया गया है. केंद्रीय रेल मंत्री अेिशनी वैष्णव ने बताया कि मुंबई से अहमदाबाद बुटेल ट्रेन का 240 किलोमीटर का काम पूरा हो गया है, शेष कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है. केंद्रीय रेल मंत्री अेिशनी वैष्णव ने सोमवार शाम ऑनलाइन पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी. इस पत्रकार वार्ता द्वारा रेल मंत्री ने विभिन्न राज्यों में रेलवे के विकास के लिए किए गए पर्याप्त वित्तीय प्रावधानों की जानकारी दी. रेल मंत्री अेिशनी वैष्णव ने कहा कि महाराष्ट्र में रेलवे नेटवर्क के विस्तार का काम तेजी से चल रहा है. यूपीए सरकार की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक तेजी से काम चल रहा है. रेलवे विकास के संदर्भ में आरबीआई, महाराष्ट्र राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच त्रिपक्षीय समझौता हो गया है. मैने अन्य राज्यों को यह सुझाव दिया गया है कि , उन्हे भी इसी प्रकार के समझौते करने चाहिए.
अमृत भारत योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र में 132 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. महाराष्ट्र में 2014 से रेलवे से संबंधित विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं. 2014 से अब तक 2105 किलोमीटर नई रेलवे पटरियां बनाई गई हैं. महाराष्ट्र में रेलवे ट्रैक का काम मलेशिया की तुलना में अधिक व्यापक है. 1,70,000 करोड़ रुपये का वित्तीय निवेश भी किया गया है, यह जानकारी रेल मंत्री अेिशनी वैष्णव ने दी. रेल मंत्री अेिशनी वैष्णव ने कहा कि देश के रेलवे के विकास के लिए केंद्रीय बजट में 2052 हजार करोड़ रुपये का वित्तीय प्रावधान किया गया है. इसमें 4,60,000 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं के लिए प्रावधान किया गया है. इस नई परियोजना में नई रेलवे लाइन परियोजनाएं, दोहरीकरण आदि भी शामिल हैं.
कवच परियोजना के अंतर्गत 12,000 इंजीनियरों को प्रशिक्षित किया गया है. 50 नई नमो भारत ट्रेनें और 100 अमृत भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी. इसके अलावा 200 नई वंदे भारत ट्रेनें भी तैयार की जा रही हैं. मुंबई, अहमदाबाद, पुणे और सूरत जैसे प्रमुख शहरों के लिए नए टर्मिनल बनाए जा रहे हैं. पुणे के उरली में नए टर्मिनल पर काम चल रहा है. मुंबई-अहमदाबाद रूट पर 240 किलोमीटर बुलेट ट्रेन का काम पूरा हो चुका है. मुंबई के लिए प्रतिदिन तीन हजार रेलगाड़ियां चलती हैं. वहां और अधिक रेलगाड़ियां जोड़ी जाएंगी. इससे लोगों को और भी सुविधा उपलब्ध होगी. वर्तमान में मुंबई में 16,400 करोड़ रुपये के टर्मिनल विकास कार्य चल रहे हैं,यह जानकारी अश्विनी वैष्णव ने दी.
पुणे रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी की संख्या बढ़ेगी पुणे रेल मंडल के डीआरएम राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि पुणे रेलवे स्टेशन पर फिलहाल 70 सीसीटीवी कैमरे हैं. सीसीटीवी कैमरों की संख्या जल्द ही बढ़ाकर 140 कर दी जाएगी. मानसून के दौरान जलभराव की समस्या को रोकने के लिए भी जरुरी उपाय किए जाएंगे.