पिंपरी, 3 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
डिवाइन सॉल्यूशंस एकेडमी द्वारा डिवाइन-डे के अवसर पर पुरस्कार वितरण एवं पुस्तक विमोचन समारोह रामकृष्ण मोरे ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ.विकास भोईर एवं स्वाति गोर्डे द्वारा लिखित पुस्तक ‘तुम्हीच तुमच्या मुलांचे भाग्यविधाते'का विमोचन फिल्म चंदू चैंपियन के असली नायक मुरलीकांत पेटकर द्वारा किया गया. इस अवसर पर विधायक उमाताई खापरे, ेशेता प्रकाश शोभा जवलगीकर, डॉ. प्रवीण बढ़े, हरीश निडवांचे, आशाताई काले, भाऊ भोईर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले प्रख्यात व्यवसायी विनायक मनमोड़े, महेश बोडके और नयना बालकुंडी को डिवाइन उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इनके साथ ही अलावा प्रमोद बडीगर, शीतल बडीगर, संभाजी पिसल, शुभांगी घुले, प्रणति पवार, रविकिरण मंडलिक, अमोल गव्हाले,श्रीकांत नीलकंठ शामिल हैं. शामराव जावले, राहुल दलवी को भी सम्मानित किया गया.