नागरिक पुणे महानगर विकास प्राधिकरण (PMRDA) के अंतर्गत बनाई जा रही गुणवत्तापूर्ण आवास परियोजनाओं को देख सकें, इसे सुनिश्चित करने के लिए PMRDA आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे ने विशेष पहल की है. इच्छुक नागरिकों को शहर के कुछ स्थानों से निःशुल्क लाने-ले जाने के लिए अलग से बसों की व्यवस्था की गई है. पारदर्शी कार्यों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. जैसे पहले खुद अपनी आंखों से देखें और विश्वास करें, इसी तर्ज पर अभियान चलाया जा रहा है. मोशी के सेक्टर 12 क्षेत्र में PMRDA के माध्यम से 6,000 से अधिक फ्लैटों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस आवास परियोजना का निर्माण जरूरतमंद और बेघर नागरिकों को उचित मूल्य पर उनके योग्य आश्रय प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है और यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत सावधानी बरती जा रही है. कार्य की गुणवत्ता और मानक उत्कृष्ट होने पर ध्यान दिया जा रहा है. आवास परियोजनाओं का दौरा इस उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है कि आम जनता को यह जानकारी हो सके कि संबंधित आवास परियोजनाओं का कार्य किस प्रकार किया जा रहा है? सप्ताह में दो दिन इच्छुक नागरिक यह देख सकेंगे कि सेक्टर 12, मोशी में आवास परियोजना में फ्लैटों का निर्माण किस प्रकार किया जा रहा है? PMRDA के माध्यम से स्वारगेट, पुणे स्टेशन, शिवाजीनगर, चाकण, वाघोली, वडगांव-मावल और कात्रज आदि स्थानों से नागरिकों के लिए नि:शुल्क बस नंबर-2की व्यवस्था की गई है. संबंधित बसें नागरिकों को सेक्टर-12 में आवास परियोजना के निर्माण तथा मॉडल फ्लैट्स दिखाएंगी तथा फिर उन्हें उसी स्थान पर छोड़ देंगी, जहां से उन्हें लाया गया. इस संबंध में शीघ्र ही एक कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी तथा नागरिकों के लिए प्रासंगिक आवास परियोजनाओं को देखना सुविधाजनक बनाने की योजना बनाई जा रही है.