शहर को स्वच्छ बनाए रखने में स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण

मनपा उपायुक्त सचिन पवार ने पिंपरी में आयोजित स्वच्छता क्षमता निर्माण कार्यशाला में मार्गदर्शन करते हुए कहा

    04-Feb-2025
Total Views |

vdv
 
पिंपरी, 3 फरवरी (आ.प्र.)

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में स्वास्थ्य कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और सफाई कर्मियों के लिए सफाई करते समय उपयुक्त औजारों और उपकरणों का उपयोग करना आवश्यक है. उपायुक्त सचिन पवार ने विचार व्यक्त किया कि कर्मचारियों के लिए भी यह आवश्यक है कि वे मनपा द्वारा प्रदान किए जाने वाले क्षमता निर्माण प्रशिक्षण को आत्मसात करें तथा इसे अपने दैनिक कार्यों में अपनाएं. स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 पिंपरी चिंचवाड़ शहर में आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम द्वारा विभिन्न पहल की गई ह्‌ैं‍. तदनुसार, ए और बी क्षेत्रीय कार्यालयों की सीमा के भीतर काम करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य और सुरक्षा पर प्रशिक्षण देने के लिए आचार्य अत्रे रंगमंदिर, संत तुकारामनगर में स्वच्छता क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया था, वे उस समय बोल रहे थे. इस अवसर परआरोग्य कार्यकारी अधिकारी गणेश देशपांडे, मुख्य आरोग्य निरीक्षक श्रीराम गायकवाड, सहाय्यक आरोग्य अधिकारी सुधीर वाघमारे, राजू साबळे, मुख्य आरोग्य निरीक्षक भूषण शिंदे, दत्तात्रय गणगे, आरोग्य निरीक्षक रुपाली साळवे, संतोषी कदम, वैभव केचन गौडार, मुकेश जगताप, विकास शिंदे, लक्ष्मण साळवे, स्नेहा चांदणे सहित आरोग्य मुकादम नगर निगम के ए और बी क्षेत्रीय कार्यालयों के स्वास्थ्य सहायक, सफाई कर्मचारी उपस्थित थे. उपायुक्त सचिन पवार ने कहा कि स्वास्थ्य निरीक्षकों और सफाई कर्मचारियों को सफाई करते समय सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करना चाहिए्‌‍. उन्होंने कहा कि अच्छी स्वास्थ्य आदतें अपनानी चाहिए तथा समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए्‌‍. इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के बारे में जानकारी दी तथा कार्य को कुशलतापूर्वक एवं समय पर पूरा करने के बारे में मार्गदर्शन दिया.