अयाेध्या में दर्शन करने वालाें की संख्या एक कराेड़ के पार

    05-Feb-2025
Total Views |
 
 
 
 

Ayodhya 
 
रामनगरी अयाेध्या में 26 जनवरी से बसंत पंचमी यानि तीन फरवरी तक एक कराेड़ से भी अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं जाे कि एक रिकार्ड है. राम की धुन में श्रद्धालु झूम रहे हैं. साेमवार काे बसंत पंचमी पर लाखाें की संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान किया और रामलला और हनुमान गढ़ी में दर्शन पूजन किया. अयाेध्या में बसंत पंचमी पर भाेर से ही स्नान शुरू हाे गया. दाेपहर बाद तक स्नान और दान का सिलसिला जारी रहा. इस बीच श्रद्धालुओं ने दर्शन के लिये मठ-मंन्दिराें का रुख किया. राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में देर शाम तक दर्शन के लिए भक्ताें का तांता लगा रहा.श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र राम मंदिर बना हुआ है. राेजाना तीन लाख के करीब श्रद्धालु रामलला से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. इसके लिए ट्रस्ट ने व्यापक इंतजाम किए हैं. दर्शन के लिए 18 घंटे मंदिर खाेला जा रहा है. वहीं हनुमान गढ़ी में भी प्रतिदिन श्रद्धालुओं की कतार दिखाई पड़ रही है.