महाराष्ट्र में पिछले वर्ष ठगी के 2.19 लाख मामले दर्ज

    05-Feb-2025
Total Views |
 
 
 

Crime 
राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले वर्ष ठगी के 2. 19 लाख मामले दर्ज हुए हैं. इनमें अपराधियाें ने लाेगाे काे 39 कराेड़ रुपए का चूना लगाया है. मुंबई में सबसे ज्यादा 52 हजार मामले दर्ज किए गए, दूसरे स्थान पर पुणे में 44 हजार केसेस पुलिस में दर्ज हुए. तीसरे स्थान पर ठाणे है. जहां 35 हजार मामले सामने आएवित्तीय धाेखाधड़ी के शिकार लाेगाें की सूची में मुंबईकर सबसे ऊपर हैं. पिछले साल में अकेले मुंबई में वित्तीय धाेखाधड़ी के 51,873 मामले दर्ज किए गए हैं. इस धाेखाधड़ी की रकम 12,404 कराेड़ रुपये है.ताे वहीं राज्य में वित्तीय धाेखाधड़ी के कुल 2 लाख 19 हजार 047 मामले दर्ज किए गए. इन मामलाें में धाेखाधड़ी की कुल राशि 38,872 कराेड़ 14 लाख रुपये है! महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ाें के अनुसार पिछले वर्ष दर्ज किए गए वित्तीय अपराधाें के मामलाें के बारे में जानकारी सामने आई है.
 
यह महाराष्ट्र के विभिन्न शहराें में वित्तीय धाेखाधड़ी अपराधाें की संख्या और धाेखाधड़ी की संख्या पर आंकड़े प्रदान करता है.मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी है और इसे देश की वित्तीय राजधानी माना जाता है. लेकिन यह बात सामने आई है कि सबसे ज्यादा वित्तीय धाेखाधड़ी मुंबई में हाे रही है.ठाणे में वित्तीय अपराध ज्यादा इस बीच, मुंबई के बाद ठाणे जिले में पिछले वर्ष वित्तीय अपराध के 35,388 मामले दर्ज किये गये. इनमें से ठाणे शहर में 20,892, नवी मुंबई में 12,260 और ठाणे (ग्रामीण) में 1,236 मामले सामने आए हैं.पूरे ठाणे जिले में वित्तीय धाेखाधड़ी अपराधाें में कुल 8,583.61 कराेड़ रुपयाें की हानि हुई है. मीरा भायंदर और वसई-विरार में वित्तीय धाेखाधड़ी के कुल 11,754 मामले सामने आए हैं, जिसके परिणामस्वरूप 1,431.8 कराेड़ रुपये की धाेखाधड़ी हुई है.
 
नागपुर शहर में वित्तीय धाेखाधड़ी के 11,875 मामले दर्ज किये गये हैं. नागपुर ग्रामीण में यही संख्या 1,620 है. नागपुर जिले में वित्तीय धाेखाधड़ी के कारण 1491.7 कराेड़ रुपये की हानि हुई.नासिक में ऐसे अपराधाें की संख्या 9169 है, जिनमें से नासिक शहर में 6381 और नासिक ग्रामीण में 2788 अपराध दर्ज किए गए हैं. इसकी राशि 1047 कराेड़ 32 लाख रुपये है. छत्रपति संभाजी नगर में 6090 मामले दर्ज हुए, जिनमें 543 कराेड़ 61 लाख रुपये की धाेखाधड़ी हुई, जबकि अमरावती जिले में 2,778 मामले दर्ज हुए, जिनमें 223 कराेड़ 59 लाख रुपये की धाेखाधड़ी हुई. छत्रपति संभाजीनगर शहर में 4,837 अपराध तथा अमरावती शहर में 1,819 अपराध दर्ज किए गए हैं.