तीसरे अमृत स्नान में ढाई कराेड़ से ज्यादा ने लगाई डुबकी

    05-Feb-2025
Total Views |
 
 

Kumbh 
वसंत पंचमी पर महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान के तहत करीब ढाई कराेड़ से ज्यादा लाेगाें ने गंगा में डुबकी लगाई.10 किमी. तक श्रद्धालुओं का रेला साेमवार देर शाम तक लगा रहा. इस अमृत स्नान में करीब 30 देशाें के लाेग संगम तट पर पहुंचे. अखाड़ाें के काफिलपर पुष्पवर्षा हुई. वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा काे लेकर लखनऊ सीएम आवास बना कंट्राेल रूम से सीएम याेगी तड़के 3 बजे से खुद महाकुंभ माॅनिटरिंग कर रहे थे. जिसमें 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहे. 100 से ज्यादा आईपीएस काे व्यवस्था संभालने के लिए उतारा गया था.
 
रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते पर पुलिसकर्मी लगातार अनाउंसमेंट कर रहे थे. वह श्रद्धालुओं काे स्टेशन की दूरी काे भी बता रहे थे. महाकुंभ से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का साेमवार देर रात वापस लाैटने का सिलसिला शुरू हाे चुका था.रेलवे स्टेशन जाने के मार्ग पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. वहां पर जाम जैसी स्थिति बनी थी. श्रद्धालुओं की भीड़ काे देखते हुए लीडर राेड मार्ग काे वाहनाें के लिए प्रतिबंधित किया गया. लाेग पैदल यात्रा कर रहे थे. इसके अलावा हेलिकाॅप्टर से भीड़ की माॅनिटरिंग की जा रही थी. 2750 सीसीटीवी भी लगाए गए हैं.