मेक इन इंडिया याेजना अच्छा लेकिन माेदी फेल. यह प्रतिपादन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया. वे लाेकसभा में अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कहा. उन्हाेंने कहा कि बेराेजगारी की समस्या का समाधान न ताे एनडीए और न यूपीए सरकार कर पाई है.उन्हाेंने कहा कि राेजगार की स्थिति युवाओं काे जवाब नहीं दे पा रही है सरकार. लाेकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत साेमवार काे विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने की. राहुल ने कहा कि बेराेजगारी समस्या का समाधान न ताे कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार कर पाई, और न ही नरेंद्र माेदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार. राहुल ने कहा- मैंने राष्ट्रपति का भाषण सुना.वह पिछले कई सालाें से यही बातें दाेहरा रही हैं. हमने ये किया, हमने ये किया हमने वाे किया. मैं संसद में बैठकर उन्हें सुन रहा था, मैं सिर्फ उसके खिलाफ जाे उन्हाेंने बाेला. आज मैं वाे बताऊंगा, कि उनका क्या संबाेधन हाे सकता था. भाषण के आखिर में राहुल ने कहा- पिछले सत्र में मैंने शिवजी की पिक्चर दिखाई थी.
एक कारण था, वह हमें बताती है कि फाेकस रखाे, भटकाे मत. काम पर ध्यान दाे.शिवजी की फिलास्फी है कि जाे कहना हाे वाे कहाे और जाे करना चाहते हाे उसे कराे. आप सरदार पटेल की बात करते हैं, अंबेडकर की बात करते हैं. उनके मूल्याें काे आपने नष्ट कर दिया. आपने बुद्ध के सामने सिर झुकाया, लेकिन उनके मूल्याें काे ठुकरा दिया. आप जाे हाे, वही रहाे. लेकिन हिंसा, घृणा की जगह नहीं हाेनी चाहिए, इससे देश नष्ट हाे जाएगा. राहुल ने भारतीय चुनाव आयुक्त की चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए. उन्हाेंने कहा- इलेक्शन कमिश्नर काे चुना गया है. चीफ जस्टिस काे उस कमेटी से हटा दिया, जिसमें पीएम और लीडर ऑफ अपाेजिशन थे. मुझे मीटिंग में जाना था एक तरफ शाह और माेदीजी थे और एक तरफ मैं. क्या करता वहां जाकर. इसे एक साेची समझी साजिश किया जाएगा. इस संविधान की रक्षा के लिए विपक्ष प्रार्थना करता है कि महाराष्ट्र चुनाव का आंकड़ा, लाेकसभा और विधानसभा की वाेटर लिस्ट दे दीजिए.