शहर में बेंगलुरु हाई-वे सर्विस रोड का होगा विस्तार

यातायात में होगी सहूलियत, नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण परियोजना साबित होगी

    05-Feb-2025
Total Views |

fewfw
पिंपरी, 4 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पिंपरी चिंचवड़ मनपा सीमा से गुजरने वाले एनएच-48 बेंगलुरू हाइवे के किनारे स्थित सर्विस रोड के विकास की दिशा में भारतीय राष्ट्रीय हाईवे प्राधिकरण ने एक परियोजना हाथ में ली है. यह परियोजना न केवल बढ़ती यातायात समस्याओं के समाधान में सहायक होगी, बल्कि कनेक्टिविटी को सुधारने, सड़क पर वाहनों की भीड़ को कम करने और इस अत्यधिक व्यस्त मार्ग पर स्थायी बुनियादी ढांचे के निर्माण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण साबित होगी. पिंपरी चिंचवड़ मनपा सीमा के अंतर्गत आने वाले बेंगलुरू हाइवे के किनारे स्थित मौजूदा सड़क की चौड़ाई 12 मीटर है. अब इस सड़क को 12 मीटर और चौड़ा किया जाएगा, जिससे कुल चौड़ाई 24 मीटर हो जाएगी. बेंगलुरू हाइवे एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग है, इसलिए पुनावले, भूमकर चौक, हिंजवड़ी और बालेवाड़ी जैसे तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाने के लिए यह विकास बेहद आवश्यक होगा. पिंपरी-चिंचवड़ मनपा क्षेत्र में बेंगलुरू हाइवे और सर्विस रोड सहित कुल कैरिजवे (सड़क का उपयोगी भाग) 60 मीटर लंबा है. इस सड़क के दोनों ओर पिंपरी-चिंचवड़ मनपा की योजना में शामिल 12-12 मीटर चौड़े विकास आराखड़ा (डीपी) रोड मौजूद ह्‌ैं‍. इस प्रकार, इस सड़क की कुल चौड़ाई 84 मीटर हो जाएगी, जिससे कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. नागरिकों की पेंडिंग मांगों पर विशेष ध्यान कनेक्टिविटी सुधारने की दिशा में नागरिक लंबे समय से सर्विस रोड की स्थिति सुधारने की मांग कर रहे थे. मौजूदा समय में सर्विस रोड की जर्जर स्थिति, बारिश में जलभराव की समस्या और इससे उत्पन्न होने वाली दिक्कतों को लेकर यात्रियों और व्यापारियों की लगातार शिकायतें आ रही थ्‌ीं‍. आखिरकार, नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण यह परियोजना जल्द ही शुरू होने जा रही है.