जनकल्याण समिति का ‌‘सेवा भवन रन‌’ 9 फरवरी को

    05-Feb-2025
Total Views |
 
bbb
 
  
पुणे, 4 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
 
सेवा भवन ने किडनी स्वास्थ्य पर एक जन-जागरूकता अभियान शुरू किया है. इसलिए रविवार, 9 फरवरी को सेवा भवन रन का आयोजन किया है. सेवा भवन दौड़ सुबह 6 बजे शुरू होगी, इस पहल के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जनकल्याण समिति के स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की भी शुरुआत होगी. यह जानकारी मंगलवार को सुबह 11 बजे जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति के कार्यवाह प्रमोद गोऱ्हे और सेवा भवन प्रकल्प के कार्यवाह पलाश देवलणकर ने दी. सेवा भवन रन का आयोजन किडनी स्वास्थ्य के विचार को समाज तक फैलाने के लिए किया गया है. सेवा भवन सेवा प्रकल्प जनकल्याण समिति द्वारा संचालित है. सेवा भवन दौड़ की शुरुआत कर्वेनगर स्थित महर्षि कर्वे स्त्री शिक्षण संस्था से होगी. इस दौड़ के दो चरण हैं, पांच किलोमीटर और दस किलोमीटर. इसके अलावा चैरिटी रन का भी आयोजन किया जाएगा. यह रन में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, सांसद प्रो.डॉ. मेधा कुलकर्णी, निर्दे शक दिगपाल लांजेकर, संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर, पश्मिम महाराष्ट्र प्रांत कार्यवाहक डॉ.प्रवीण दबडघाव और पुणे महानगर संघचालक रवींद्र वंजारवाडकर की उपस्थित होंगे. जन कल्याण समिति द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और अभियान की शुरुआत सेवा भवन रन से होगी.
 
इस अभियान में मुख्य रूप से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य व्याख्यान, विभिन्न विषयों पर सेमिनार, स्वास्थ्य शिविर, जिज्ञासुओं की शंकाओं का समाधान, महिलाओं के लिए संवाद सत्र, योग, स्वास्थ्य, जीवनशैली आदि पर मार्गदर्शन आदि कार्यक्रम शामिल होंगे, जिनका आयोजन जनकल्याण समिति द्वारा सेवा भवन में किया जाएगा. सेवा भवन में कम लागत पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है. पुणे में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके रिश्तेदारों के लिए आवास, भोजन आदि की भी व्यवस्था एक छोटे से शुल्क पर की जाती है. इसके अलावा, एक निःशुल्क स्वास्थ्य सलाह एवं परामर्श केंद्र भी चलाया जाता है.
 
बताया गया कि सेवा भवन रन का आयोजन किडनी के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा सेवा भवन परियोजना की जानकारी समुदाय तक पहुंचाने के लिए किया गया था. इस पहल में 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं और पुरुष भाग ले सकेंगे. इसके लिए पंजीकरण आवश्यक है और 8275396397 पर संपर्क करके पंजीकरण कराया जा सकता है, यह जानकारी प्रमोद गोऱ्हे और पलाश देवलणकर ने दी