श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंदिर में श्रीगणेश जन्म समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न

    05-Feb-2025
Total Views |
 
vvdvds
 
पुणे, 4 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

देश के पहले सार्वजनिक गणपति के रुप में पहचान रखने वाले श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माघ शुध्द चतुर्थी पर गणेश जन्म समारोह उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर गणेशयाग, अथर्वशीर्ष पाठ, भजन सेवा जैसे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था. गणेश चतुर्थी पर मंदिर को फूलों से आकर्षक रुप से सजाया गया था. सुबह 7 बजे यज्ञ किया गया. इस मौके पर सरस्वती भजन मंडल द्वारा पेश किए गए भजन ने उपस्थित लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया. दोपहर 12 से 1 बजे के बीच अथर्वशीर्ष पाठ का आयोजन किया गया था. शाम को पुणे महानगर संघचालक रवींद्र वंजारवाडकर के हाथों श्री की महाआरती की गई. इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजीव जावले के साथ ट्रस्टी, कार्यकर्ता व गणेशभक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे. बाप्पा की मूर्ति के दोनों तरफ सफेद चमेली के फूल श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंदिर में श्री गणेश के वाहन चूहे को फूलों से आकर्षक रुप से सजाया गया था. बाप्पा की मूर्ति के दोनों तरफ सफेद चमेली के फूलों और गुलाब की पंखुड़ियों के साथ बने चूहे भक्तों ने भी श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे थे.