सूर्यदत्त जीवन गौरव और राष्ट्रीय पुरस्कार घोषित

सुभेदार मेजर संजय कुमार, सचिन पिलगांवकर, प्रा. डॉ. नरेंद्र भंडारी, सीए डॉ. अशोककुमार पगारिया, दिलबाग सिंह बीर सहित विभिन्न हस्तियां होंगी सम्मानित ‘सूर्यदत्त यंग अचीवर्स अवॉर्ड" से सम्मानित किए जाएंगे जैनम और जीविका जैन

    05-Feb-2025
Total Views |
 
vbsdbs
पुणे, 4 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के 27वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‌‘सूर्यदत्त जीवनगौरव पुरस्कार' और ‌‘सूर्यदत्त राष्ट्रीय पुरस्कार' की घोषणा की गई है. परमवीर चक्र विजेता सुबेदार मेजर संजय कुमार, वरिष्ठ मूर्तिशास्त्र विद्वान डॉ. गो. बं. देगलूरकर, प्रसिद्ध अभिनेता सचिन पिलगांवकर, अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रो. डॉ. नरेंद्र भंडारी, सामाजिक कार्यकर्ता और साहित्यकार सीए डॉ. अशोककुमार पगारिया, नीलकंठ ज्वेलर्स को घर-घर तक पहुंचाने वाले दिलबाग सिंह बीर, चिकित्सा और सामाजिक सेवा प्रदान करने वाले डॉ. सदानंद राऊत, और उद्यमी मयूर वोरा व मयूर शाह को ‌‘सूर्यदत्त जीवनगौरव पुरस्कार' से सम्मानित किया जायेगा. यह जानकारी सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने दी.उन्होंने आगे बताया कि ‌‘सूर्यदत्त राष्ट्रीय पुरस्कार' से पद्मश्री पर्यावरणविद चैत्राम पवार, वरिष्ठ अभिनेत्री जयाप्रदा और स्मिता जयकर, क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स के राजेंद्र मुथा, वैेिशक व्यापार विशेषज्ञ सागर चोरडिया, इजरायल के भारत में काउंसिल जनरल कोब्बी शोषणी, एडवोकेट शेखर जगताप, सहकार विशेषज्ञ डॉ. शिवाजीराव डोले, चिकित्सा व सामाजिक सेवा में योगदान देने वाले डॉ. राजेश पारसनीस, प्रेरक वक्ता राहुल कपूर जैन, उद्यमी इंद्रनील चितले, सामाजिक कार्यकर्ता किशोर खाबिया और कृषि उद्यमी सुनील वाघमोड़े को सम्मानित किया जाएगा. इनके साथ ही ‌‘सूर्यदत्त राष्ट्रीय यंग अचीवर्स अवॉर्ड' स्टार्टअप और उद्यमिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले जैनम और जीविका जैन को दिया जाएगा. सूर्यदत्ता का यह पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार, 7 फरवरी 2025, शाम 5:30 बजे, बंटारा भवन, मुंबई-पुणे हाइवे बाणेर, पुणे में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में अहिंसा वेिश भारती के संस्थापक आचार्य डॉ. लोकेश मुनिजी, परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर संजय कुमार और वरिष्ठ मूर्तिशास्त्र विद्वान डॉ. गो. बं. देगलूरकर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. इस समारोह में वरिष्ठ अभिनेता रजा मुराद मुख्य वक्ता होंगे, जबकि सिस्टर लूसी कुरियन और लेफ्टिनेंट जनरल अशोक आंब्रे विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे.