हम एक-दूसरे काे अभिवादन करते रहते हैं : सीएम

    06-Feb-2025
Total Views |
 
 

CM 
पिछले कुछ दिनाें से चर्चाएं चल रही हैं कि ्नया उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस एक साथ आएंगे? इस पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने स्पष्टीकरण दिया है. चुनाव के बाद उद्धव और मेरी मुलाकात एक सार्वजनिक स्थान पर हुई थी. हमारे संबंध बहुत खराब नहीं हैं. हम कभी मिले नहीं हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम करीब आ रहे हैं.राज्य में सरकार बनने के बाद से भाजपा और उद्धव ठाकरे गुट के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं. विधानमंडल सत्र के दाैरान उद्धव ठाकरे ने सीएम फडणवीस से मुलाकात की. आदित्य ठाकरे भी अब तक 3 बार फडणवीस से मिलने जा चुके हैं. इसके अलावा ठाकरे गुट के मुखपत्र में मुख्यमंत्री फडणवीस की प्रशंसा की गई.ऐसी चर्चा है कि उद्धव ठाकरे एक बार फिर भाजपा में शामिल हाेंगे.
 
सीएम फडणवीस ने एक समाचारपत्र काे दिए साक्षात्कार में इस प्रश्न काे स्पष्ट किया है.चुनाव के बाद उद्धव और मेरी मुलाकात एक सार्वजनिक स्थान पर हुई थी. इसके अलावा, हम कभी नहीं मिले.हमारा रिश्ता कभी ऐसा नहीं था कि हम एक-दूसरे का व्यक्तिगत रूप से अभिवादन न कर सकें. हम मिलते हैं, नमस्ते करते हैं और कुछ अच्छी बातें कहते हैं. हमारे बीच अच्छे संबंध हैं.महाराष्ट्र में अब स्थिति दक्षिण भारत जैसी नहीं रही, जहां नेता एक-दूसरे की जान के प्यासे हैं. इसलिए संवाद और बातचीत में काेई समस्या नहीं है. यह ऐसी स्थिति नहीं है, जहां संबंध बहुत खराब हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम करीब आ रहे हैं.उस दिन चंद्रकांत पाटिल की मुलाकात एक शादी में उद्धव ठाकरे से हुई. उद्धव ठाकरे की आदत है कि जब भी वे किसी से मिलते हैं, त