राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भाषण देते समय भड़क उठे. उन्हाेंने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर से कहा कि चुप बैठ, तेरा बाप भी मेरा साथी था. तू क्या बात करता है.विवाद बढ़ता देख चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने दाेनाें से शांत रहने काे कहा. और कहा-चंद्रशेखर देश के बड़े नेताओं में से एक हैं. इसलिए अपना बयान वापस लें.दरअसल, खड़गे 3 फरवरी काे बजट सत्र के तीसरे दिन बहस के दाैरान वे अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपए में हुई गिरावट पर बाेल रहे थे, तभी शेखर ने उन्हें बीच में टाेक दिया. नीरज शेखर ने उन्हें बीच में टाेक दिया था. इस पर खड़गे ने उन्हें याद दिलाया कि वे उनके पिता के समकालीन हैं. इसलिए नीरज उन्हें टाेकें नहीं. धनखड़ के हस्तक्षेप के बाद खड़गे ने कहा कि उन दाेनाें काे एक साथ गिरफ्तार किया गया था. इसलिए उन्हाेंने कहा था कि उनके पिता खड़गे के साथी हैं. इसके बाद धनखड़ ने उनसे- आप कह रहे हैं तेरा बाप, क्या हम इस अभिव्यक्ति काे प्रमाणित कर सकते हैं?
आप एक अन्य माननीय सदस्य काे कह रहे हैं ‘तेरा बाप’, हमें चंद्रशेखर के प्रति सम्मान रखना चाहिए. कृपया, अपना बयान वापस लें. समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद नीरज शेखर 2019 में भाजपा में शामिल हाे गए. उनके पिता चंद्रशेखर काे देश के इतिहास में सबसे बड़े समाजवादी नेताओं में से एक माना जाता है और उन्हाेंने अक्टूबर 1990 से जून 1991 तक छह महीने तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. खड़गे ने चेयरमैन काे टाेकते हुए कहा- किसी का अपमान करना मेरी आदत नहीं है. इसके बाद उन्हाेंने भाजपा पर पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत मनमाेहन सिंह का अपमान करने का आराेप लगाया. उन्हाेंने कहा- किसी ने कहा कि वे नहाते समय रेनकाेट पहनते हैं, किसी ने कहा कि वे बात नहीं करते, किसी ने कहा कि वे सरकार नहीं चला सकते. उन्हाेंने ऐसी अपमानजनक बातें कीं, लेकिन उन्हाेंने उन्हें सहन किया और देशहित में चुप रहे. उन्हें माैनी बाबा कहा जाता था.