भारी सुरक्षा के बीच दिल्ली में समाचार लिखे जाने तक 58% मतदान हुए. सिंगल फेज में 70 सीटाें के लिए वाेटिंग में कांग्रेस- भाजपा-आप समेत 29 दलाें के 700 प्रत्याशियाें का भाग्य ईवीएम में बंद हाे गया. सीलमपुर में ‘आप’-भाजपा समर्थक भिड़े वहीं भाजपा ने आराेप लगाते हुए कहा कि बुर्के में फर्जी वाेटिंग हुई है.मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा 60 प्रतिशत मतदान हुए वहीं कराेलबाग में सबसे कम 40 प्रतिशत वाेटिंग हुए. परिणाम 8 फरवरीकाे आएंगे.राजधानी की सभी 70 सीटाें पर जारी मतदान शाम 6 बजे तक रहा. इस दाैरान दिल्ली के 1.56 कराेड़ वाेटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल किए और करीब 700 उम्मीदवाराें की किस्मत का फैसला 8 फरवरी काे आएंगे. आम आदमी पार्टी जहां तीसरी बार सत्ता हासिल करने की लड़ाई में जुटी है ताे वहीं बीजेपी-कांग्रेस भी दिल्ली की गद्दी कब्जाने की जद्दाेजहद में है.
बीजेपी 25 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है. वहीं कांग्रेस आम आदमी पार्टी से पहले 15 साल सत्ता में रही, लेकिन पिछले दाे चुनावाें में पार्टी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं रही है. राष्ट्रीय राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटाें के लिए 13,766 पाेलिंग बूथ बनाए गए हैं. 699 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलाें की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 हाेमगार्ड तैनात किए गए थे. लगभग 3,000 मतदान केंद्राें काे संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया था, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. मतदान के दाैरान पुलिस टीम ड्राेन से भी निगरानी रखी. दिल्ली चुनाव के लिए नाेडल अधिकारी और विशेष पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए और लगभग समाचार लिखे जाने तक 56% मतदान हुआ है.
किसी भी मुद्दे या बड़े विवाद की सूचना नहीं मिली. जहां तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की बात है, ताे दाेनाें पक्षाें द्वारा इसकी रिपाेर्ट की गई है और पुलिस तेजी से कार्रवाई की. इन मामलाें में आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई आगे भी की जाएगी. हम डीईओ और जिला कार्यालयाें के साथ समन्वय बनाए हुए थे.पीसीआर के अलावा हम साेशल मीडिया शिकायताें पर भी तेजी से कार्रवाई कर रहे थे.अरविंद केजरीवाल का आराेप- बूथ एजेंट के रिलीवर काे नहीं जाने दिया. केजरीवाल ने आराेप लगाया है. राघव चड्ढा के ट्वीट काे शेयर करते हुए उन्हाेंने कहा, ये ताे हद हाे गई. रिलीवर काे कैसे अंदर नहीं जाने दाेगे? अंदर वाले बूथ एजेंट काे अगर टाॅयलेट जाना है ताे क्या उसे बंदी बनाकर रखाेगे? उसकी जगह रिलीवर ताे जाएगा. ये ताे गलत है