एलआईसी द्वारा यूजर्स को फ्रॉड ऐप से सावधान रहने की अपील

    06-Feb-2025
Total Views |

dvbfb
मुंबई, 5 फरवरी (आ. प्र.)

आज के डिजिटल जमाने में फ्रॉड के कई नए तरीके सामने आ रहे हैं, जिनसे लोगों की मेहनत की कमाई चंद मिनटों में गायब हो जाती है. इसी बीच एलआईसी ने भी एक बड़े खतरे को लेकर लोगों को चेतावनी दी है. एलआईसी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (द) पर एक नोटिस जारी किया है. इसमें बताया गया है कि एक फ्रॉड ऐप को एलआईसी इंडिया का ऑफिशियल ऐप दिखाकर लोगों से पैसे लूटे जा रहे हैं. एलआईसी ने स्पष्ट किया कि यह ऐप फेक है और इसका कोई लेना-देना नहीं है. अगर लोग इस ऐप के चक्कर में फंसते हैं, तो उनकी जमा-पूंजी डूब सकती है. एलआईसी ने यूजर्स को सलाह दी है कि वह किसी भी तरह के ट्रांजैक्शन सिर्फ एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट या एलआईसी के डिजिटल ऐप के जरिए ही करें. एलआईसी का बड़ा अलर्ट : सोशल मीडिया पर वायरल फेक मैसेज से रहें सावधान एलआईसी ने पिछले साल सितंबर में एक नोटिस जारी करते हुए ग्राहकों को चेताया था कि, एलआईसी के नाम पर सोशल मीडिया पर जो मैसेज वायरल हो रहे हैं, वे पूरी तरह फेक हैं. एलआईसी ने साफ किया था कि, उसने ऐसा कोई भी ऑफिशियल आदेश जारी नहीं किया है. पीआईबी फैक्ट चेक में भी इस बात की पुष्टि की गई थी कि, मैसेज में एलआईसी के सभी इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स और प्लान्स को वापस लेने की बात कही जा रही है, जो पूरी तरह गलत है. एलआईसी ने कहा है कि, वह अपने किसी भी प्लान को बंद करने जैसी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. एलआईसी ने ग्राहकों को KYC वेरिफिकेशन को लेकर भी अलर्ट किया था. हाल ही में कई फेक मैसेज में ग्राहकों से कहा जा रहा है कि वे दिए गए लिंक पर क्लिक करके तुरंत KYC अपडेट करें. एलआईसी ने ऐसे मैसेज से सतर्क रहने की सलाह दी है और साफ किया है कि आधिकारिक KYC प्रक्रिया केवल LIC की ऑफिशियल वेबसाइट या ब्रांच के माध्यम से ही की जानी चाहिए. ग्राहकों से अपील की गई है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी संदिग्ध मैसेज को इग्नोर करें.