प.रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता से यात्री को मिला 6.8 लाख का सामान वापस

    07-Feb-2025
Total Views |
  
bbfdfd
 
 नालासोपारा, 6 फरवरी (वि.प्र.)

पश्चिम रेलवे के रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ईमानदारी और तत्परता का परिचय देते हुए एक महिला यात्री को उनके छूटे हुए कीमती सामान से भरा बैग लौटाया, जिसमें सोने के गहने और कपड़े थे. इस बैग में रखे सामान की अनुमानित कीमत 6.8 लाख रुपये आंकी गई है. 1 फरवरी, 2025 को नालासोपारा स्टेशन पर आरपीएफ के हेड कांस्टेबल राव साहब माजरे, हेड कांस्टेबल संजय सालुंखे, एमएसएफ सदाशिव पंचागे और एमएसएफ पारस राठौड़ अपनी ड्यूटी पर थे. दोपहर करीब 3 बजे उन्हें प्लेटफॉर्म पर एक लाल रंग का ट्रॉली बैग लावारिस हालत में मिला. एएसआई विनोद कुमार शर्मा ने बैग को अपने कब्जे में लिया और स्टेशन मास्टर कार्यालय में जमा कराया. स्टेशन मास्टर शरद केलशीकर की उपस्थिति में बैग खोला गया तो उसमें सोने के गहने देखकर सभी आश्चर्यचकित रह गए. कुछ समय बाद अर्चना अर्जुन बुजड़ नामक एक महिला अपनी बेटी के साथ स्टेशन पर पहुंची और बैग के बारे में जानकारी दी. महिला ने बताया कि वह वसई से डहाणु रोड जा रही थी. नालासोपारा स्टेशन पर उतरते समय उनका बैग भीड़ में गिर गया और ट्रेन चल दी. वह विरार स्टेशन पर उतरकर वापस नालासोपारा स्टेशन आई. जांच के बाद महिला यात्री को उनका ट्रॉली बैग सौंपा गया, जिसमें साड़ियां, कपड़े और सोने के कंगन, मंगलसूत्र और अंगूठी सहित कुल 85 ग्राम सोने के गहने थे, जिनकी अनुमानित कीमत 6.8 लाख रुपये थी. महिला यात्री ने आरपीएफ की ईमानदारी और तत्परता की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. आरपीएफ ने ऑपरेशन अमानत के तहत महिला यात्री के छूटे हुए सभी सामानों को लौटाकर सराहनीय कार्य किया है.