सारसबाग, 6 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
श्री बंसीलाल रामनाथ अग्रवाल धार्मिक एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट, श्री महालक्ष्मी मंदिर सारसबाग की 41वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ब्रह्मोत्सव का आयोजन किया गया है. महोत्सव के अंतर्गत मंदिर में 8 से 10 फरवरी तक धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया गया है. ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी अमिता राजकुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस वर्ष पुणे में 300 से अधिक जरूरतमंद छात्रों को शैक्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. डीडवाना (राजस्थान) से अनंत श्री विभूषित जगतगुरु रामानुचार्य झालारिया पीठाधिपति पूज्य श्री श्री 1008 स्वामीजी घनश्यामाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में यह विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. सामाजिक पहल के तहत पुणे में हुजुरपागा गर्ल्स स्कूल, रेणुका स्वरूप हाई स्कूल, विद्या विकास स्कूल, न्यू इंग्लिश स्कूल, मॉडर्न हाई स्कूल, अहिल्यादेवी गर्ल्स स्कूल, सौ. विमलाबाई गरवारे हाई स्कूल के 300 से अधिक जरूरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. उनकी शिक्षा फीस ट्रस्ट द्वारा चुकाई जाएगी. शनिवार (8 फरवरी) को शाम 4.30 बजे मंदिर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री माधुरी मिसाल मौजूद रहेंगी. रविवार को रात्रि 8 बजे श्री महालक्ष्मी, श्री महासरस्वती, श्री महाकाली और श्री विष्णु की उत्सव प्रतिमाओं की धान्य तुला आयोजित की जाएगी. यह अनाज किरावली और सावरगांव जैसे आदिवासी इलाकों में वितरित किया जाएगा. रात्रि 8.30 बजे स्वर्ण कमल एवं रजत कमल अर्चना अर्थात उत्सव की मूर्तियों पर सोने और चांदी के फूल चढ़ाए जाएंगे.