फॉरेस्ट ट्रेल्स टाउनशिप में अनियमितताओं की पीएमआरडीए द्वारा जांच होगी

टाउनशिप के निवासियों द्वारा आयोजित पत्रकार-वार्ता में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

    07-Feb-2025
Total Views |
ndgnd 
 
पुणे, 6 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

परांजपे स्कीम कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड ने भूगांव स्थित फॉरेस्ट ट्रेल्स टाउनशिप विकसित करते समय नियमों का उल्लंघन किया है और ग्राहकों को दिए गए ओशासनों को पूरा नहीं किया है. इस संबंध में टाउनशिप के निवासियों ने शिकायत की थी, जिसके बाद पीएमआरडीए ने इन अनियमितताओं की करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी निवासियों ने आज पत्रकार भवन में गुरुवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में दी. निवासियों की ओर से उदय कुलकर्णी ने इस प्रोजेक्ट के लिए अनुमति लेते समय पीएमआरडीए द्वारा निर्धारित शर्तों का परांजपे स्कीम कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड ने किस प्रकार उल्लंघन किया, इसका एक पॉवर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण भी दिया. इस अवसर पर उदय कुलकर्णी ने बताया कि नियमों के अनुसार इस टाउनशिप के लिए 38 एकड़ जमीन को उद्यान, बगीचा और मैदानों के लिए छोड़ना अपेक्षित था, लेकिन असल में तीन एकड़ से भी कम क्षेत्र में ये सुविधाएं दी गई है. यहां एक क्षेत्र जो अस्पताल के लिए आरक्षित था, उस पर परांजपे स्कीम कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड ने मार्केटिंग ऑफिस स्थापित कर दिया है. यहां कुछ इमारतों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगाया गया है, और सभी पानी टैंकों में एकत्र किया जा रहा है. इस वजह से पर्यावरण विभाग द्वारा प्रोजेक्ट को दी नो ऑब्जेक्शन भी रद्द कर दी गई है. टाउनशिप की मंजूरी की शर्तों के अनुसार, उचित दर पर पीने का पानी उपलब्ध कराना जरूरी था. शुरुआत में, यानी 2012 में, पानी की दर 16 रुपये प्रति किलोलीटर थी, जो दो साल में बढ़कर 48 रुपये हो गया और अब यह 100 रुपये तक पहुंच गया है. बढ़ी हुई दरों पर पानी का भुगतान न करने पर परांजपे स्कीम कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड ने पानी आपूर्ति बंद करने की धमकी दी, जिसके बाद नागरिकों ने पुलिस में शिकायत की है.
 
बारह साल बाद भी टाउनशिप में कोई विद्युत उपकेंद्र नहीं
सरकार के नियमों के अनुसार, प्रोजेक्ट डेवलपर को बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत मंडल को भूमि देकर एक विद्युत उपकेंद्र स्थापित करना आवश्यक था. लेकिन बारह साल बाद भी टाउनशिप में कोई विद्युत उपकेंद्र नहीं है, जिसके कारण पूरी टाउनशिप गांव के ग्रिड पर निर्भर है. इससे बिजली आपूर्ति में बार-बार कटौती हो रही है. इस बारे में परांजपे स्कीम कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड को कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते पिछले महीने टाउनशिप के निवासियों ने परांजपे स्कीम कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड के प्रभात रोड स्थित कार्यालय के बाहर शांति से विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, इसके बावजूद कोई निर्णय नहीं लिया गया. इस पर टाउनशिप के 500 नागरिक एकत्र होकर पीएमआरडीए के आयुक्त से शिकायत करने पहुंचे और इस मामले की सुनवाई की मांग की. आयुक्त ने भी टाउनशिप से संबंधित अनियमितताओं की जांच करने का निर्णय लिया है.