300 दिव्यांग लाेगों को ट्राइसिकल प्रदान

महा एनजीओ फेडरेशन द्वारा चाकण में कार्यक्रम : कार्डमॉम लॉजिस्टिक्स एसेट्स की पहल

    07-Feb-2025
Total Views |
fdnd
चाकण, 6 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

महा एनजीओ फेडरेशन और कार्डमॉम लॉजिस्टिक्स एसेट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सीएसआर पहल के माध्यम से 300 दिव्यांग व्यक्तियोंको निःशुल्क ट्राइसिकल व्हीलचेयर और वॉकिंग स्टिक वितरित की गई. यह कार्यक्रम चाकण स्थित श्रेया लॉन्स में आयोजित हुआ. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. यह सामग्री वितरित करने के कार्यक्रम में प्रसिद्ध अभिनेता संदीप पाठक, ओम प्रकाश देशमुख (दिव्यांग भवन फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक), महाराष्ट्र गोसेवा आयोग के अध्यक्ष शेखर मुंदड़ा, अजीत पाटिल (प्रबंधक, कार्डमॉम लॉजिस्टिक्स एसेट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड), अमोल उम्बरजे (महा एनजीओ फेडरेशन के निदेशक), मुकुंद शिंदे, योगेश बजाज, पुलिस इंस्पेक्टर नकुल न्यामने समेत मान्यवर उपस्थित थे. दिव्यांगों को अपनी आजीविका कमाने में सक्षम बनाने के लिए ट्राइसिकल में एक बॉक्स टेबल की व्यवस्था की गई है. इससे उन्हें सामान बेचकर अपनी आजीविका चलाने का अवसर मिलेगा.शेखर मुंदड़ा ने श्रोताओं को विभिन्न तरीकों से दिव्यांगजनों द्वारा सेवा कार्य करने के बारे में बताया. इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. विकलांगों के लिए सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अर्चना घुंडरे, राहुल जगताप, अपूर्वा करवा, कोमल विट्ठल, रवींद्र चव्हाण, सागर पाटिल, चेतन मराठे, दिलीप शेलवंटे, अजीत मनामी, रत्नशील गायकवाड, विट्ठल काले ने संयोजन किया.