बेंगलुरु में दुल्हन की मां ने शादी रद्द की !

दूल्हे और उसके मित्रों ने शराब पी कर हंगामा मचाया : दुल्हन की मां के साहसिक फैसले का वीडियो वायरल

    08-Feb-2025
Total Views |
 
dbd
 
बेंगलुरु, 7 फरवरी (आ. प्र.)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की चर्चा बहुत ही जोर से हो रही है. बेंगलुरु में शादी के लिए दूल्हे की बारात बड़े ही धूमधाम से नियोजित स्थल पर पहुंची... लेकिन दूल्हा और उसके दोस्त समारोह स्थल पर ‌‘ड्रिंक' करके आये और उन्हों ने बड़ा हंगामा किया, यहां तक कि शादी की रस्मों के दौरान दुर्व्यवहार भी किया, आरती की थाली फिल्मी स्टाइल में उछाल दी. इसी कारण दुल्हन की मां गुस्साई और उस ने बेटी की शादी रद्द करने का निश्चय किया, वीडियो में वधू की मां हाथ जोड़ कर दूल्हे से और उसके परिवार से वापस जाने का अनुरोध करती हुई दिखाई दे रही है. उपस्थित लोगों में से एक उसे जाने के लिए मनाने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि, वह नहीं मान रही. वीडियो में वह कहती हुई सुनाई देती है कि, अभी से ऐसे तेवर हैं, तो आगे मेरी बेटी के भविष्य का क्या होगा? सोशल मीडिया पर मां के साहसी कदम की प्रशंसा की जा रही है. शादी प्यार और उज्ज्वल भविष्य का आनंदमय उत्सव, संस्कार माना गया है, लेकिन जब अनुचित व्यवहार इन पवित्र आयोजनों को बाधित करता है, तब बेंगलुरु की एक शादी में ऐसा ही हुआ. शादी की रस्म के लिए दूल्हा और उसके दोस्त नशे में धुत होकर पहुंचे, उन्होंने रस्म-रिवाज के साथ भी दुर्व्यवहार किया. इसके कारण दुल्हन की मां ने कहा है कि, वह उसके बेटी को ऐसे शख्स के साथ जिंदगी भर रहने को मजबूर नहीं कर सकती है. यह घटना कथित तौर पर शराब के नशे में दूल्हे के अनियंत्रित व्यवहार से उपजी है. स्थिति तब और बिगड़ गई जब दूल्हे ने नाटकीय ढंग से आरती की थाली फेंक दी. दुलहन की मां को यह बहुत अपमानजनक लगा और उन्होंने बड़ा फैसला लिया. बेटी की गरिमा और भविष्य के बारे में चिंतित, मां ने शादी के लिए अपनी असहमति व्यक्त की. वीडियो में वह बारातियों से हाथ जोड़कर कहती हुई दिख रही हैं, आप पर बहुत भरोसा किया, लेकिन आपने हमारी एक पैसे की भी इज्जत नहीं रखी. माफ करिएगा...! अभी से ऐसे तेवर हैं, तो आगे अपनी बेटी के भविष्य का क्या होगा?. दुल्हन की मां से पास खड़े कुछ बाराती कह रहे हैं, आइए बैठकर बात करते हैं. लेकिन दुलहन की मां कुछ सुनना नहीं चाहती है. उसने कहा है कि, आपने देखा नहीं क्या हुआ है. दूल्हे का दुर्व्यवहार देखा नहीं क्या? उसने हदें पार कर दी है. अब बस... मैं आप लोगों से इज्जत, सम्मान में कह रही हूं, प्लीज चले जाइए. उसने बारातियों को नम्र निवेदन किया है और बारात को बेरंग विदा किया.
 
रीति-रिवाजों का सभी को सम्मान करना चाहिए

 इस वीडियो से एक बात तो साफ है कि शादी एक रस्म है और इसके रीति- रिवाजों का सभी को सम्मान करना चाहिएं इतना ही नहीं, हाल ही की पीढ़ी में धन और प्रतिष्ठा की चाहत भी तेजी से बढ़ रही है; लेकिन यह उतना ही खतरनाक साबित हो रहा है, यह एक तथ्य है. पैसों के कारण लापरवाही से पोर्श चला कर दुर्घटनाएं करना, तथा शराब पीकर शादी समारोह में हंगामा करना... एक ही बात है. शादी-ब्याह को मजाक ना समझें, कम से कम अपने संस्कारों में विनय और नम्रता का परिचय दें एंव सामने वालों को कमजोर समझने की गलती तो हरगिज ही ना करें. वरना परिणाम आपके सामने है. इस घटना में लड़की की शादी तो दूसरी जगह हो जायेगी, लेकिन दूल्हे की और उसके फैमिली की बेइज्जती हुई है, इसका अंजाम उन्हें शायद जीवनभर सहन करना पड़ेगा.