निगड़ी, 7 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
अग्रवाल समाज के वरिष्ठ समाज सेवी और मिलनसार व्यक्तिव के धनी मामनचंद छोटूरामजी अग्रवाल का शुक्रवार 7 फरवरी की दोपहर 1.30 बजे अल्प बीमारी के चलते 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार निगड़ी स्थित अमरधाम श्मशानभूमि में शाम 6 बजे किया गया. जहां उन्हें अंतिम विदाई देने अग्रवाल समाज सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य उपस्थित थे मामनचंदजी अग्रवाल पीसीएमसी के नगरसेवक रहने के साथ ही पिंपरी शहर भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे सद्गुरु जंगली महाराज बैंक के संस्थापक भी थे. मामनचंद अग्रवाल, अग्रवाल समाज में वरिष्ठ समाजसेवी, मिलनसार और प्रेमी व्यक्ति के रूप में पहचाने जाते थे. मूल रूप से हरियाणा से 1953 में पुणे आए मामनचंदजी ने अपना संपूर्ण जीवन दूसरे लोगों की सेवा और मदद में ही लगा दिया.
उत्तमनगर-एनडीए के पास से अपना व्यापार शुरू करने के बाद वे परिवार सहित निगड़ी प्राधिकरण में बस गए, जहां उन्होंने एक इंडस्ट्री की शुरुआत की.जिंदाराम भवन-छह सौ मस्ताना के वे निगड़ी सेंटर के संस्थापकों में से एक थे. उन्हें सत्संग से बेहद लगाव था. सामाजिक-धार्मिक कार्यों के साथ ही वे आरएसएस के कार्यकर्ता भी रहे और सक्रिय राजनीति में रहते हुए पिंपरीचिंचव ड मनपा में नगरसेवक का भी कार्यभार संभाला. इसके साथ ही वे पिंपरी भाजपा के शहराध्यक्ष भी रहे और अपनी संगठनात्मक कुशलता के कारण भारतीय जनता पार्टी को पिंपरी शहर में मजबूती प्रदान करने में हमेशा कार्यरत रहे.
पार्टी के प्रति निष्ठा और कर्मठता को देखते हुए वे स्व. अटलबिहारी वाजपेयी और भाजपा के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी के भी नजदीकी थे. मामनचंदजी को अंतिम विदाई देने के लिए पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ शहरों के अग्रवाल भाइयों के साथ ही पीसीएमसी के कई पूर्व नगरसेवक, भाजपा और आरएसएस के नेता भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.