कैंसर दिवस पर केईएम द्वारा निकाली गई रैली

डॉक्टरों, नर्सों समेत 450 से अधिक लोग हुए शामिल : कैंसर से जंग जीतने वाले सम्मानित

    08-Feb-2025
Total Views |
dbs

रास्ता पेठ, 7 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

केईएम अस्पताल (पुणे) ने कैंसर दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके तहत एक जागरुकता रैली का आयोजन किया गया. रैली में डॉक्टरों, नर्सों, कर्मचारियों और प्रबंधन के साथ-साथ कैंसर से बचे लोगों सहित 450 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया. इस पहल का उद्घाटन मेडिकल सोशल विभाग के पूर्व प्रमुख एच. जी. मनसुखानी द्वारा किया गया. इस अवसर पर केईएम की सीईओ शिरीन वाडिया, सीओओ डॉ. राकेश शाह, चिकित्सा प्रशासक डॉ. वेिशनाथ येमुल, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सरिता कोकणे, लायंस क्लब के अध्यक्ष ललित कुमार धोका और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. यह पहल केईएम अस्पताल के प्रेरणा सहायता समूह का हिस्सा थी. कार्यक्रम में हेमेटोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. कानन सुब्रमण्यम ने एक प्रेरक संदेश दिया. इस अवसर पर दानदाता सचिन कुमार और कैंसर से सफलतापूर्वक लड़ने वाले मरीजों को सम्मानित किया गया. जिन विद्यार्थियों ने पहले उपचार पूरा कर लिया था और अब 10वीं और 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें भी सम्मानित किया गया. सीईओ शिरीन वाडिया ने कहा, हमारे डॉक्टर और मेडिकल सोशल वर्कर उपचार के बाद भी इन बच्चों के स्वास्थ्य और प्रगति पर नजर रख रहे हैं. डॉ. राकेश शाह ने कहा कि इस वर्ष वेिश कैंसर दिवस का विषय ‌‘यूनाइटेड बाय यूनिक' है. यह कैंसर से लड़ने में प्रत्येक व्यक्ति की यात्रा की विशिष्टता पर जोर देता है.