अमलनेर, 7 फरवरी (वि.प्र.) प. रेलवे के रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने यात्रियों का सामान चुराने वाले कुख्यात नायडू गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह सफलता अमलनेर रेलवे स्टेशन पर मिली. मध्य रेल की आरपीएफ पोस्ट भुसावल, जलगांव और खंडवा से एएसआई कुलभूषण सिंह चौहान को सूचना मिली कि खंडवा स्टेशन पर यात्रियों का सामान चोरी हुआ है और सीसीटीवी फुटेज में नायडू गैंग के सदस्य नजर आ रहे हैं. यह गैंग अपना हुलिया बदलकर ट्रेनों में सफर कर रही थी. सूचना के आधार पर एएसआई चौहान ने अपनी टीम के साथ अमलनेर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19106 (भुसावल-उधना मेमो) में तलाशी अभियान चलाया. चार संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई और उनसे पूछताछ की गई. उन्होंने अपना नाम अविनाश, अजय, काली और राजा बताते हुए नायडू गैंग का सदस्य होना स्वीकार किया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ, जिसमें दो लैपटॉप, चार एंड्रॉइड मोबाइल, दो कीपैड मोबाइल, एक घड़ी, इयरफोन और 46,600 रुपये नकद शामिल हैं. बरामद सामान की अनुमानित कीमत 2,81,200 रुपये है. इसके अलावा उनके पास से दो धारदार चाकू भी मिले. नायडू गैंग की गिरफ्तारी की सूचना मध्य रेल की भुसावल, जलगांव और खंडवा पोस्ट को दी गई. बाद में भुसावल मंडल की अपराध शाखा के निरीक्षक और उनकी टीम अमलनेर पोस्ट पर पहुंची, जहां आरोपियों को उनके हवाले कर दिया गया. नायडू गैंग के सदस्य रेलवे स्टेशनों और आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. उन्होंने खंडवा और अन्य जगहों पर भी चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है. इस गैंग में 8-9 सदस्य हैं.