आयुष्मान याेजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य याेजना : केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा
09-Feb-2025
Total Views |
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एक सवाल के जवाब में लाेकसभा में कहा की आयुष्मान याेजना दुनिया की स्वास्थ्य क्षेत्र की सबसे बड़ी याेजना है. जाे लाेग पहले पैसे के अभाव में अस्पताल में इलाज करवाने नहीं जा सकते थे उन्हें अब इस याेजना के तहत अस्पतालाें में इलाज मिल रहा है.आयुष्मान भारत के तहत देश की 40% आबादी काे कवर किया गया है. यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य याेजना है और 2018 तक इसमें 35 लाख कार्यकर्ता जुड़े हुए थे. देश में कुल 61 कराेड़ से ज्यादा लाेगाें काे आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य कर सेवा दी गई है. अब तक अस्पताल 8.6 कराेड़ लाेगाें काे इस याेजना के तहत लाभ दिया जा चुका है. देश में बड़े स्तर पर लाेगाें की जीवन काे इस याेजना के तहत बचाने का काम किया जा रहा है. उन्हाेंने कहा कि 30000 अस्पताल के माध्यम से बाईपास सर्जरी जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. यदि काेई समस्या इस पर आती है ताे राज्य सरकाराें के साथ मिलकर इसकी समाधान के लिए कदम उठाए जाएंगे.