महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारी गड़बड़ी हुई: राहुल गांधी

    09-Feb-2025
Total Views |
 
 
 

RG 
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारी गड़बड़ी हुई.यह आराेप नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पत्रकार वार्ता में लगाया. उन्हाेंने चुनाव आयाेग से सवाल पूछा कि राज्य में केवल 5 महीनाें में 7 लाख मतदाता कैसे बढ़ गये? मतदाता उन्हीं क्षेत्राें में बढ़े हैं, जहां अल्पसंख्यक लाेग ज्यादा हैं और इन्हीं क्षेत्राें की सीटाें पर भाजपा काे जीत मिली है. यह साेचने वाली बात है कि जब महाराष्ट्र में सिर्फ 9.54 कराेड़ प्राैढ़ हैं ताे फिर 9.7 कराेड़ वाेटर्स कैसे हुए. हमारे बार-बार मांगने पर भी आयाेग हमें सही मतदाता सूची नहीं दे रहा है. सांसद सुप्रिया सुले ने कहा - पारदर्शिता लाने व चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं. यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा - राज्य में 39 लाख फ्लाेटिंग वाेटर्स कहां से आये? लाेकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, शिवसेना सांसद संजय राउत और एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने दिल्ली स्थित काॅन्स्टीट्यूशन ्नलब पर ज्वाइंट प्रेस काॅन्फ्रेंस की.
 
इस दाैरान राहुल गांधी ने कई सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने कहा, हम इस टेबल पर महाराष्ट्र में पिछला चुनाव लड़ने वाले पूरे विपक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हम चुनाव के बारे में कुछ जानकारी लाने जा रहे हैं. हमने वाेटर्स और वाेटर लिस्ट की स्टडी की. हमारी टीम काम कर रही है और हमें कई अनियमितताएं मिली हैं. 2019-2024 में 32 लाख मतदाता जुड़े, 2024 के लाेकसभा और 2024 के विधानसभा चुनाव में 39 लाख मतदाता जुड़े. ये जाे अतिरिक्त मतदाता हैं, वाे कहां से आए हैं. पांच साल में जितने वाेटर्स जाेड़े गए थे, उससे ज्यादा वाेटर्स पांच महीनाें में जाेड़े गए. कामठी में लाेकसभा चुनाव के दाैरान कांग्रेस पार्टी काे 1.36 लाख वाेट मिले है.
 
जवाब चुनाव आयाेग ने दिया है : मुख्यमंत्री फडणवीस राहुल गांधी के आराेपाें पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी दिल्ली चुनाव की हार काे देखते हुए कवर फायरिंग कर रहे हैं. दिल्ली चुनाव के रिजल्ट के बाद उनकी पार्टी का राष्ट्रीय राजधानी में नामाेनिशान समाप्त हाेने वाला है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहाकि राहुल गांधी दिल्ली के चुनावी नतीजाें के बाद 8 फरवरी काे क्या बाेलेंगे? किस प्रकार से नया नैरेटिव तय करना है? इसकी प्रैक्टिस वाे अभी से कर रहे हैं. राहुल गांधी के आराेपाें पर देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में कहा, देखिए वाेटर कहां से आए और किसका नाम कटा? इन सभी सवालाें के जवाब चुनाव आयाेग ने दिया है.