अमेरिका में 20 हजार से अधिक अवैध भारतीय चिन्हित

    09-Feb-2025
Total Views |
 

Trump 
 
अमेरिका में 20,407 से अधिक अवैध भारतीय चिन्हित किया गया है. विदेश मंत्रालय मे शुक्रवार काे कहा कि अमेरिका ने 487 अवैध अप्रवासी भारतीयाें काे भारत भेजने के लिए चिह्नित किया है. इनमें से 298 लाेगाें के बारे में जानकारी दी गई है. इससे पहले 4 फरवरी काे 104 अवैध अप्रवासी भारतीयाें काे भारत डिपाेर्ट किया गया था.विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि आगे इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि भारतीयाें काे भेजते वक्त काेई दुर्व्यवहार नहीं हाेना चाहिए. ऐसा काेई भी मामला हमारे सामने आएगा ताे हम उसे अमेरिका के सामने उठाएंगे.मिस्री ने बताया कि भारतीयाें काे 4 फरवरी काे भारत भेजते वक्त उन्हें हथकड़ी और बेड़ियां पहनाने के मुद्दे काे अमेरिकी अधिकारियाें के सामने उठाया है. उन्हाेंने कहा कि निर्दाेष लाेगाें काे गुमराह करके अवैध तरीके से अमेरिका भेजना कैंसर जैसी बीमारी है. ऐसा करने वालाें पर केस हाेना चाहिए.
 
विदेश सचिव ने कहा कि डिपाेर्टेशन काेई नई बात नहीं है. इस बारे में विदेश मंत्री ने भी गुरुवार काे संसद में बताया था. दुनिया का काेई भी देश अगर अपने नागरिकाें काे वापस स्वीकार करना चाहता है ताे उसे यह यकीन चाहिए हाेता है कि जाे भी वापस आ रहा है वह उसका नागरिक है, क्याेंकि इससे सुरक्षा के मुद्दे जुड़े हैं.अमेरिका में अवैध अप्रवासी भारतीयाें काे ट्रैकर लगाए अमेरिका से डिपाेर्ट हाे रहे भारतीय प्रवासियाें की वापसी के बाद कई नए खुलासे हाे रहे हैं. अमेरिका ने अब तक बिना वैध दस्तावेज वाले 20,407 भारतीयाें काे चिह्नित किया है. इन सभी काे अवैध भारतीय अप्रवासी कहा जाता है. यह अंतिम बेदखली आदेश के इंतजार में हैं.इनमें से 2,467 भारतीय इमिग्रेशन एंड कस्टम एनफाेर्समेंट के डिटेंशन सेंटर्स में कैद थे. इन्हीं में से 104 काे हाल में भारत डिपाेर्ट किया गया.