जमीनी स्तर पर लोगों की आकांक्षाएं विधायिका में प्रतिबिंबित हों दिल्ली के नतीजाें से केजरीवाल की सच्चाई उजागर

सीएम फडणवीस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- सफलता प्रधानमंत्री पर जनता का विश्वास दर्शाती है राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रखे विचार : विभिन्न राजनीतिक दलों के 200 विधायक शामिल

    09-Feb-2025
Total Views |

bfb


 पुणे, 8 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
दिल्ली विधानसभा में भाजपा को मिली सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता के वेिशास को दर्शाती है. इस जीत ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की सच्चाई उजागर कर दी है. यह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लाड़की बहीण योजना में कोई नया मापदंड नहीं जोड़ा गया है. हालांकि, कुछ बहनें इन मापदंडों से बाहर हो गई थीं, जिसके कारण उन्होंने योजना का लाभ लेना बंद कर दिया. इसके बावजूद हम किसी से भी पैसे वापस नहीं लेंगे. पुणे दौरे के दौरान मुख्यमंत्री फडणवीस ने हिंदू गर्जना केसरी प्रतियोगिता स्थल का दौरा किया. इस दौरान आयोजित पत्रकार सम्मेलन में वे बोल रहे थे. कार्यक्रम के आयोजक धीरज घाटे और उद्यमी पुनीत बालन भी इस अवसर पर उपस्थित थे. जब ‌‘लाड़की बहीण योजना' से जुड़े सवाल पूछे गए तो फडणवीस ने स्पष्ट किया कि सरकार जनता के पैसे की संरक्षक है और उन्हें महालेखापरीक्षक को भी जवाब देना पड़ता है. अगर कोई व्यक्ति नियमों से बाहर जाकर लाभ उठा रहा है, तो इसे निश्चित रूप से रोका जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि हमने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. योजना के लिए कोई नया मापदंड तय नहीं किया गया है. जब योजना घोषित की गई थी, उस समय जो मापदंड तय किए गए थे, उसी के अनुसार लाभ दिया जा रहा है. जिन्होंने गलत तरीके से आवेदन किया, उन्हीं पर यह कार्रवाई की जा रही है. कुछ बहनों ने खुद ही स्वीकार किया कि वे मापदंडों के बाहर हो गई हैं और उन्होंने योजना का लाभ लेना बंद कर दिया है. लेकिन हम किसी से पैसे वापस नहीं लेंगे. दिल्ली में झूठ की राजनीति नहीं चलेगी फडणवीस ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में उन्होंने लगातार झूठे वादे किए. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से उन्होंने शासन किया, उस परंपरा का अंत हो चुका है. झूठ की राजनीति अब नहीं चलेगी, यह दिल्ली की जनता ने दिखा दिया है. दिल्ली में भाजपा की जीत विकास पर पड़े भरोसे का नतीजा है. भाजपा की सरकार वहां के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करेगी. राहुल गांधी का कवर फायरिंग मुख्यमंत्री फडणवीस ने राहुल गांधी की आलोचना का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पहले ही यह समझ आ गया था कि दिल्ली में उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा. इसलिए हार के बाद क्या कहना है, यह उन्होंने पहले से ही तय कर लिया था. फिलहाल वे ‌‘कवर फायरिंग' कर रहे हैं.अभिनेता राहुल सोलापुरकर के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, सबसे पहले, यह बात सभी को ध्यान में रखनी चाहिए कि छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास पर बोलते समय जनता की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए. ऐसा कोई भी बयान जिससे लोगों की भावनाएं आहत हों या इतिहास का विकृतिकरण किया जाए, वह नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल सोलापुरकर ने इस पर माफी भी मांग ली है, और इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. 
 
सत्ता का मतलब लोगों की समस्याओं का समाधान करना
देश में ऐसे बहुत कम राजनेता हैं, जिन्होंने जीवन भर सादी जीवन शैली अपनाई हो. लोकसभा सभा की पूर्व अध्यक्षा सुमित्रा महाजन ने कहा कि जो जनप्रतिनिधि इस समझ के साथ काम करते हैं कि सत्ता अहंकार नहीं है, बल्कि यह लोगों के लिए काम करने और समस्याओं को सुलझाने का एक तरीका है, वे सफल होते हैं. यद्यपि राजनीति का रास्ता लाल कालीन की तरह प्रतीत होता है, लेकिन यह खतरों से भरा है. महाजन ने यह भी स्पष्ट किया कि जो जनप्रतिनिधि इस बारे में सोच समझकर कदम उठाएंगे, वे राजनीति में सही पदों पर पहुंचेंगे. एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी और एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट द्वारा आयोजित 14वीं भारतीय छात्र संसद के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रो. डॉ. वेिशनाथ दा. कराड द्वारा निभाई. समारोह में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सतीश महाना को आदर्श विधानसभा अध्यक्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी, बोट कंपनी के सह संस्थापक एवं उद्यमी अमन गुप्ता, भारतीय छात्र संसद के संस्थापक एवं एमआईटी डब्ल्यूपीयू के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राहुल वेिशनाथ कराड, छात्र प्रतिनिधि पृथ्वीराज शिंदे, अपूर्व भेगडे, नितीश तिवारी उपस्थित थी. सतीश महाना ने कहा, यदि विधायकगण चुनाव परिणाम के बाद इस बात पर विचार करें कि जनता ने उन्हें क्यों चुना, तो आदर्श जनप्रतिनिधि बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शुरू की गई भारतीय छात्र संसद आज युवा पीढ़ी को देश भर के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने का अवसर दे रही है. प्रो. डॉ. वेिशनाथ कराड ने कहा कि भारत को वेिश गुरु बनाने के लिए हमें जाति और पंथ से ऊपर उठकर काम करना होगा.  
 
 राजनीति सामाजिक-आर्थिक सुधार लाती है : नितिन गड़करी
ऑनलाइन माध्यम से अपने विचार रखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा, देश में बदलाव के लिए जनप्रतिनिधियों के रवैये में बदलाव होना जरूरी है. इस दृष्टि से यह सम्मेलन बहुत महत्वपूर्ण है. लोकतंत्र केवल सत्ता के बारे में नहीं है, यह राजनीति, सामाजिक कार्य और विकास के बारे में है. राजनीति सामाजिक आर्थिक सुधार लाती है. निर्वाचन क्षेत्र में संरचनात्मक, सामाजिक रूप से लाभकारी और सतत विकास कार्यक्रम लागू किए जाने चाहिए.