पुणे में पहला अंतरराष्ट्रीय मिथिला महोत्सव संपन्न

मिथिला समाज संस्था द्वारा किया गया भव्य आयोजन; मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई

    09-Feb-2025
Total Views |
 
bfb
पुणे, 8 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पुणे में मिथिला समाज संस्था द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा के साथ पहला अंतर्राष्ट्रीय मिथिला महोत्सव का आयोजन त्रिमूर्ति लांस लोहगांव में बहुत धूमधाम से मनाया गया. मिथिला के रीति- रिवाज के अनुसार मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया. अंतराष्ट्रीय मिथिला महोत्सव में मुख्य अतिथि हरि साहनी जी बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री थे तथा विशिष्ट अतिथि में विदेश से आए अजय झा, पंकज झा के अलावा विभय झा (लोजपा नेता) रोशनी झा, विकाश झा, प्रकाश भारद्वाज फिल्म निर्दे शक, अंकित भारद्वाज गायक थे. मैथिली गायक प्रिया मल्लिक के गाने पर दर्शक झूम उठे. श्री परशुराम समाज पुणे द्वारा मिथिला समाज संस्था को पूरा सहयोग मिला. मिथिला महोत्सव में करीब 2000 से ज्यादा लोग शामिल हुए. अतिथि ने इस आयोजन की बहुत ही सराहना की. विदेश से आए अजय झा ने कहा कि इस तरह का आयोजन मिथिला समाज द्वारा करने पर गर्व महसूस हो रहा है. मिथिला महोत्सव के अवसर पर सरस्वती सम्मान विद्या मिश्र, दिव्यांश भारतीय सहित 20 बच्चों को दिया गया.्‌‍. वैदेही सम्मान से मंजू दास, रीना जी, प्रभा जी समेत कई महिलाओं को दिया गया. मिथिला गौरव सम्मान से मंत्री हरि साहनी, उद्योगपति अजय झा, लोजपा नेता विभयजी, मैथिली कलाकार रोशनी झा, विकाश झा समेत कई मैथिल लोगों को दिया गया. मैथिल मित्र सम्मान से लाल बाबू गुप्ता, अपलेश मोहन समेत कई लोगों को दिया गया. मैथिल महिलाओं द्वारा मिथिला की परंपरा नृत्य झिझिया में पूजा, निवेदिता, रीना, भावना, पुष्पा समेत कई महिलाओं ने भाग लिया. नव्या झा, शिवांगी झा के नृत्य पर दर्शक झूम उठे. मिथिला महोत्सव में मंत्री, स्थानीय विधायक बापू पठारे, राकेश झा, रामनाथ झा, दिनेश चंद्र झा समेत कई पदाधिकारी भी शामिल हुए. मिथिला महोत्सव को सफल बनाने में संस्था के सचिव ऋषि झा, उपाध्यक्ष जटाशंकर चौधरी, कोषाध्यक्ष अजय मिश्रा समेत कृपांशु झा, विजय मिश्रा, रूपेश भार द्वाज,शंभू चौधरी, मुकेश चौधरी, पवन चौधरी (लोहंगांव), मृत्युंजय, संजीव , रामशरण मंडल, आशुतोष झा समेत कई कार्यकर्ता ने अहम योगदान दिया. संस्था की अध्यक्ष संगीता पवन चौधरी के अनुसार मिथिला समाज संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाएगा.