राज्य में कुश्ती परंपरा का गौरवशाली इतिहास : फडणवीस

हिंदू गर्जना ट्रॉफी महिला और पुरुष राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री ने कहा

    09-Feb-2025
Total Views |
 
gerg
 
पुणे, 8 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान और पुनीत बालन ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हिंदू गर्जना चषक महिला और पुरुष राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में शनिवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर प्रतियोगिता का आनंद लिया. उन्होंने कहा कि राज्य के कुश्ती विशेषज्ञों के सहयोग से एक सुव्यवस्थित कार्यक्रम तैयार किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में आयोजित होने वाले एशियाड, ओलंपिक्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड कप जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में महाराष्ट्र के पहलवान पदकतालिका में शीर्ष पर नजर आए. इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजक पुनीत बालन ग्रुप के अध्यक्ष पुनीत बालन और हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान के अध्यक्ष धीरज रामचंद्र घाटे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का सम्मान किया. साथ ही, पुणे जिले के पहले महाराष्ट्र केसरी पहलवान रघुनाथ पवार, महाराष्ट्र केसरी 2025 पहलवान पृथ्वीराज मोहोल, पहले खो-खो वेिश कप विजेता टीम के कोच शिरीन गोडबोले, शिवछत्रपति पुरस्कार विजेता खिलाड़ी सुयश गरगटे और आदित्य गणपुले का विशेष सम्मान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पहलवान सिकंदर शेख के रोमांचक मुकाबले का भी आनंद लिया. कुश्ती खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कुश्ती भारत और महाराष्ट्र में प्राचीनकाल से लोकप्रिय खेल रहा है और इसका एक समृद्ध पारंपरिक इतिहास भी है. महाराष्ट्र, विशेष रूप से पुणे जिला, पहलवानों की भूमि के रूप में प्रसिद्ध है, और इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी भव्य कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन आवश्यक है. उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य सरकार ने कुश्ती और कुश्ती खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में महाराष्ट्र के पहलवानों की संख्या और गुणवत्ता में वृद्धि होनी चाहिए, यह सरकार का लक्ष्य है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में राज्य के पहलवानों को वह सफलता नहीं मिल रही है, जिसकी अपेक्षा की जाती है. इस दिशा में बेहतर प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करने की आवश्यकता है और इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार है.