पिंपरी 8 फरवरी (आ. प्र.) चिंचवड़ में कमला एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित प्रतिभा इंटरनेशनल स्कूल एवं जूनियर कॉलेज द्वारा आयोजित खेल दिवस एवं अंतर-कॉलेज परेड प्रतियोगिता को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. संस्था के संस्थापक सचिव डॉ. दीपक शाह की प्रेरणा से एवं महाविद्यालय प्राचार्य वृंदा जोशी के मार्गदर्शन में निगड़ी स्थित मदनलाल ढींगरा मैदान में खेल दिवस एवं अंतर महाविद्यालय परेड संचलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम्प्रोस इंटरनेशनल स्कूल को, दूसरा और तीसरा स्थान पोर्श प्रज्ञालय ज्ञान संस्कार मंदिर और प्रतिभा इंटरनेशनल स्कूल एवं जूनियर कॉलेज को दिया गया. कमला एजुकेशन सोसायटी के संस्थापक एवं सचिव डॉ. दीपक शाह, कोषाध्यक्ष डॉ. भूपाली शाह, स्कूल की प्रिंसिपल वृंदा जोशी, मुख्य अतिथि आर्मी एयर डिफेंस के सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर प्रकाश जाधव, भारतीय वायु सेना के सेवानिवृत्त वारंट अधिकारी मनोज भांजा, सेंट ऐनी स्कूल की प्रिंसिपल क्लारा दास, मातृ विद्यालय के निदेशक स्वामीनाथन, संस्थापक श्रीधर साईनाथ, प्रिंसिपल लूमा शेरियन, उप-प्रिंसिपल लिसा सोजू और समन्वयक गुलनाज खान की उपस्थिति में विजेताओं को कप, प्रशंसा-पत्र और भाग लेने वाले कॉलेजों और स्कूलों को प्रशंसा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का परिचय मुख्याध्यापिका वृंदा जोशी ने दिया, संचालन शिक्षिका प्राजक्ता डिंगांकर ने किया तथा मतदान उपप्रधानाचार्य लिसा सोजू ने किया.