सीजधस मॉल मगरपट्टा में महिंद्रा BE6 और XEV9E की शानदार लांचिंग

    09-Feb-2025
Total Views |
rtn
महिंद्रा पीपीएस मोटर्स ने शनिवार, 8 फरवरी को मगरपट्टा स्थित सीजधस मॉल में अपने नए अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन महिंद्रा इए6 और दएत9ए का शानदार लांच किया. इस लांचिंग समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक चेतन तुपे, महिंद्रा आरबीएम देबाश्रीता सरकार, पीपीएस मोटर्स के सीईओ कुमार प्रशांत और पीपीएस मोटर्स की जनरल मैनेजर (सेल्स) मेघा जगदले उपस्थित थे. महिंद्रा ने इस समारोह के जरिए अपनी अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक को पेश किया, जो पर्यावरण के लिए भी उपयुक्त और भविष्य के लिए तैयार है. इए6 और दएत9ए इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में नई क्रांति लेकर आएंगे. यह इवेंट महिंद्रा के इलेक्ट्रिक भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है, जो देश में हरित परिवहन को बढ़ावा देगा. उक्त अवसर पर ली गई तस्वीर में वाहनों के साथ अतिथिगण नजर आ रहे हैं.