सारसबाग, 8 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) आज आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों से आगे आकर वरिष्ठ अधिकारी बनने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है. यदि आप में अपने सपनों को साकार करने का दृढ़ संकल्प है, तो आप रास्ता खोज ही लेंगे. राज्य मंत्री माधुरी मिसाल ने विचार व्यक्त किया कि सपने सोते समय नहीं, बल्कि खुली आंखों से देखे जाने चाहिए. वह श्री महालक्ष्मी मंदिर में आयोजित ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम में बोल रही थीं. श्री बंसीलाल रामनाथ अग्रवाल धार्मिक एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट, श्री महालक्ष्मी मंदिर सारसबाग की 41वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ब्रह्मोत्सव का आयोजन किया गया है. ब्रह्मोत्सव के पहले दिन शनिवार (8 फरवरी) को पुणे के 300 से अधिक जरूरतमंद छात्र एवं छात्राओं को शैक्षणिक छात्रवृत्ति प्रदान की गई. इस अवसर पर ट्रस्ट के मुख्य संस्थापक ट्रस्टी राजकुमार अग्रवाल, मुख्य ट्रस्टी अमिता अग्रवाल, ट्रस्टी एड. प्रताप परदेशी, प्रवीण चोरबेले, भरत अग्रवाल, तृप्ति अग्रवाल, हेमंत अर्नालकर, नारायण काबरा व अन्य उपस्थित थे. इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक पुष्प-सज्जा एवं विद्युत प्रकाश व्यवस्था से सजाया गया है. राज्य मंत्री माधुरी मिसाल ने कहा कि अगर कुछ बुरा होता है, तो हमें तुरंत भगवान की याद आती है. लेकिन, अगर कुछ अच्छा होता है, तो धन्यवाद कहना भूल जाते हैं.