पुणे, 8 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पुणे एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार को लेकर सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और जल्द ही सर्वेक्षण रिपोर्ट मिल जाएगी. इसलिए रनवे विस्तार के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाएगी. रनवे का विस्तार अगले 50 से 100 वर्षों को ध्यान में रखकर किया जाएगा. केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने शनिवार को जानकारी दी. पुराने टर्मिनल को डिमॉलिश करना या रिन्युएशन करना इसके बारे में निर्णय लेने के लिए जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी. लेकिन पुराने टर्मिनल को भी नए टर्मिनल की तरह से ही विकसित किया जाएगा. यह भी जानकारी मोहोल ने दी. डिजीयात्रा सेवा शनिवार (8 फरवरी) को पुणे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से शुरू की गई. इस सेवा का उद्घाटन केंद्रीय नागरि उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने किया. इस अवसर पर पुणे एयरपोर्ट के निदेशक संतोष ढोके, भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, विधायक बापू पठारे, भाजपा के राजेश पांडे, स्वरदा बापट आदि उपस्थित थे. केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि देश के 24 हवाई अड्डों पर डिजीयात्रा सुविधा उपलब्ध है. अब तक 4 करोड़ से अधिक यात्री इस सेवा से लाभान्वित हो चुके हैं. पुणे एयरपोर्ट से प्रतिदिन 200 उड़ानें संचालित होती हैं. इसलिए, शनिवार से नए टर्मिनल से डिजीयात्रा सेवा शुरू की है. डिजीयात्रा सेवा से समय की बचत होगी और पेपरलेस काम होगा. केंद्र सरकार ने देश भर के एयरपोर्ट पर डिजीयात्रा जैसी विभिन्न सेवाएं शुरू करने पर ध्यान केंद्रित किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बजट पेश करते हुए घोषणा की कि उड़ान योजना द्वारा देश में 120 डेस्टिनेशन संचालित होंगे. आज तक देश भर में 1.5 करोड़ लोग उड़ान योजना से जुड़ चुके हैं. उड़ान के माध्यम से और 4 से 5 करोड लोग जुड़ेंगे. उडान योजना के माध्यम देश में एक नई क्रांति आई है. वर्तमान में पुणे एयरपोर्ट से दुबई, बैंकॉक और सिंगापुर के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हैं. रनवे एक्सपेंशन के बाद यहां से अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने पर विचार किया जाएगा. यह जानकारी भी मोहोल ने दी.
केंद्रिय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि, रनवे विस्तार के संबंध में सर्वेक्षण कराया गया है और जल्द ही रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी. तदनुसार, कितनी भूमि डिफेन्स मिनिस्ट्री की है और कितनी प्रायवेट है? यह जानकारी स्पष्ट हो जाएगी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के 33 एयरपोर्ट के संबंध में मुंबई में बैठक भी की है. उस बैठक में पुणे एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार पर चर्चा हुई. बैठक में कुछ एयरपोर्ट पर नाईट लैंडिंग करने के बारे मे और कुछ एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल के निर्माण पर भी विस्तार से चर्चा की गई. केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि, रनवे का विस्तार करते समय पार्किंग-बे पर भी विचार किया जाएगा. पुणे शहर का काफी विस्तार हुआ है, इसलिए रनवे के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण अगले 50 से 100 वर्षों को ध्यान में रखकर किया जाएगा. पुणे और पिंपरीचिंचव ड के नागरिक एयरपोर्ट तक पहुंच सकें. इसलिए मेट्रो और मनपा के अधिकारियों को मैने कुछ सुझाव दिए हैं. खड़कवासला से खराडी तक नई मेट्रो लाइन बनाने की योजना है. निगडी से स्वारगेट मेट्रो लाइन शुरू हो चुकी है. हिंजवडी से शिवाजीनगर मेट्रो शुरू होने के बाद, शिवाजीनगर से खराडी तक फिर से मेट्रो से यात्रा करना संभव हो जाएगा, इसलिए पुणे मेट्रो लाइन को एयरपोर्ट से जोड़ा जा सके, इस पर विचार शुरू हैं. इससे यात्रियों को सीधे एयरपोर्ट तक पहुंचने में सुविधा होगी, यह भी जानकारी केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने दी.