तिरुपति मंदिर में रोज प्रसाद के १.४० लाख पैकेट का वितरण

26 Apr 2020 14:01:24
 
आंध्र प्रदेश की तिरुमाला पहािडयों पर बसे श्री वेंकटेश तिरुपति बालाजी मंदिर पर इन दिनों सन्नाटा है. आम दिनों में यहां रोजाना ७० से ८० हजार लोग दर्शन करने आते हैं. देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक तिरुपति में अब भी कुछ पुजारी रोज होने वाली पारंपरिक पूजाएं कर रहे हैं. लेकिन, श्रद्धालुओं की लंबी कतारें नहीं हैं.
 
कोरोना वायरस के चलते मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए जरूर बंद हुए लेकिन एक और परंपरा अब भी जारी है. यहां प्रतिदिन बनने वाला अन्न प्रसादम् पहले की तरह जारी हैं. लॉकडाउन के कारण जिन गरीबों को भोजन नहीं मिल पा रहा है, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम् (टीटीडी) ट्रस्ट उन्हें भोजन उपलब्ध करा रहा है. सिर्फ इंसान ही क्यों, यहां पशुओं के लिए भी भोजन व्यवस्था की गई है.
 
केवल तिरुपति ही नहीं, आसपास के एक दर्जन जिलों में मंदिरों ने प्रशासन को भोजन व्यवस्था के लिए पैसा दिया है. ट्रस्ट ने १३ जिलों के लिए १३ करोड रुपए स्वीकृत किए हैं. रोज सुबह और शाम भोजन के ७० हजार पैकेट बांटे जा रहे हैं. करीब १ लाख ४० हजार पैकेट रोज तैयार किए जा रहे हैं. यह सिलसिला २८ मार्च से जारी है. अब तक ३७ लाख से ज्यादा पैकेट बांटे जा चुके हैं. मंदिर में २० मार्च से श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद है.
 
Powered By Sangraha 9.0