लिप लाइनर के बिना पूरा नहीं होता लिपस्टिक का का

    08-Apr-2020
Total Views |
 
 
xza_1  H x W: 0
 
होठों को लिपलाइनर से आउट लाइन देना भी युवतियों को पहली पसंद बना चुका है. युवतियों का मानना है कि बिना लिपलाइनर के लिपस्टिक अधूरी-सी लगती है. चेहरे की खूबसूरती में होठों का अहम स्थान है. बाजार में होठों को खूबसूरत बनाने के लिए विभिन्न कंपनियों की लिपस्टिक के साथ-साथ लिपलाइनर भी मौजूद हैं. इन दिनों युवतियां होठों की सुदंरता बढाने के लिए मात्र लिपस्टिक का प्रयोग नहीं करती. होठों को लिप लाइनर के आउट लाइन देना भी युवतियों को पहली पंसद बन चुका है. बाजार में विभिन्न शेड्स के लिप लाइनर उपलब्ध हैं..
 
हल्के रंग की लिपस्टिक पर गहरे रंग का लिप लाइनर होठों की खूबसूरती को ओर बढाने में अहम भूमिका अदा करते हैं. बाजार में यह लिप लाइनर आकर्षक दामों पर उपलब्ध हैं.. इन लिप लाइनर की खासियत यह है कि यह लिपस्टिक को फैलने से रोकता है. साथ ही होठों को अच्छी शेप देता है. कॉलेज जाने वाली लडकियों में इन दिनों लिप लाइनर के प्रयोग को लेकर खासा क्रेज बना है. युवतियां अपनी पसंद और पोशाक के साथ मैचिंग कर लिप लाइनर का प्रयोग करना अधिक पंसद करती है. युवतियों का मानना है कि बिना लिप लाइनर के लिपस्टिक अधूरी सी लगती है. साथ ही लिप लाइनर लिपस्टिक की खूबसूरती बढा देता है. लिपस्टिक के रंग से गहरे रंग का लिप लाइनर प्रयोग करना चाहिए ताकि होठों पर लिपस्टिक का आकर्षण बना रहे. एक कॉस्मेटिक शॉप के संचालक दीपक भाटिया बताते हैं., युवतियां लिपस्टिक के साथ लिप लाइनर का प्रयोग करती हैं.. मार्केट में हर रंग का लिप लाइनर हैं., जोकि बडे ही सस्ते दामों पर उपलब्ध हंै. इन दिनों लिपिस्टिक के मुताबिक गहरे रंग के लिप लाइनर की ब्रिकी बढ गई है. यह लिप लाइनर के आकर्षक दामों में उपलब्ध है.