IIT मद्रास ने पोर्टेबल हॉस्पिटल बनाया

AajKaAanad    17-Jul-2020
Total Views |
 
IIT मद्रास_1  H
 
कोरोना से लडने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास और स्टाट- अप मॉड्युलस हाउसिंग ने एक पोटेबल हॉस्पिटल डेवलप किया है. इसे सिर्फ ८ घंटे में ४ लोग कहीं भी तैयार कर सकते हैं.. कोरोना के खिलाफ लडाई में पोटेबल हॉस्पिटल मेडिकैब गेमचेंजर साबित हो सकता है. इसके जरिए स्थानीय स्तर पर कोरोना मरीजों का पता लगाने, स्क्रीqनग करने, आइसोलेशन और इलाज में मदद मिलेगी.
 
मेडिकैब को पूरी तरह से फोल्डेबल और ४ जोन के साथ बनाया गया है. इसमें १ डॉक्टर रूम, १ आइसोलेशन रूम, १ मेडिकल रूम/वार्ड और २ बेड वाला आईसीयू शामिल है. इसे ४ लोग मिलकर करीब ८ घंटे में तैयार कर सकते हैं.. फोल्डेबल होने की वजह से इसके ट्रांसपोटेशन में भी कम खर्च आता है. आईआईटी-एम ने गुरुवार को बताया कि केरल में ये डिप्लॉयमेंट हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटीस टेरविल्लिगर सेंटर फॉर इनोवेशन इन शेल्टर के ग्रांट के साथ किया गया. स्टाटअप के लिए श्री चित्रा इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंजेस एंड टेक्नोलॉजी से कोलैबोरेशन किया गया.