आर्यन खान की जमानत पर आज फिर हाेगी सुनवाइ

    27-Oct-2021
Total Views |
 
 

aryan khan_1  H 
 
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई की आर्थर राेड जेल में बंद आराेपी अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर बाॅम्बे हाई काेर्ट में सुनवाई हुई. मुंबई के एनडीपीएस काेर्ट द्वारा शाहरुख के बेटे आर्यन खान की जमानत नामंजूर किए जाने के बाद उनके वकीलाें ने हाई काेर्ट का रुख किया था. लेकिन सुनवाई पूरी नहीं हाे सकी. अब इस मामले में आज बुधवार काे ढाई बजे फिर से सुनवाई शुरू हाेगी. वहीं एनसीबी ने ड्रग्स बरामदगी मामले में आराेपी आर्यन खान काे छाेड़ने के लिए एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े और कुछ अधिकारियाें द्वारा 25 कराेड़ रुपये मांगने संबंधी एक गवाह के दावे पर विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं.
 
उच्च न्यायालय ने इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए बुधवार 2:30 बजे का समय तय किया है. आर्यन की ओर से न्यायालय में वरिष्ठ वकील एवं पूर्व ऑटर्नी जनरल मुकुल राेहतगी ने मंगलवार काे अपनी दलीलें रखीं. अब इस मामले में बुधवार काे सह आराेपी अरबाज मर्चेंट की जमानत पर वकील अमित देसाई अपनी दलीले पूरी करेंगे.श्री देसाई आज भी न्यायालय में दलील रख रहे थे, ताे न्यायालय ने उनसे पूछा कि आपकाे कितना समय लगेगा.श्री देसाई ने 45 मिनट का समय मांगा. नारकाेटिक्स कंट्राेल ब्यूराे ( एनसीबी) की ओर से पेश वकील अनिल सिंह ने भी अपनी बात रखने के लिए न्यायालय से 45 मिनट का वक्त मांगा. इसके बाद न्यायालय ने सुवाई बुधवार तक के लिए टाल दी.